Home Latest News & Updates BJP विधायक ने अपने ही मंत्री को बीच सड़क पर घेरा, इस बात को लेकर हुई बहस, अखिलेश ने कसा तंज

BJP विधायक ने अपने ही मंत्री को बीच सड़क पर घेरा, इस बात को लेकर हुई बहस, अखिलेश ने कसा तंज

by Neha Singh
0 comment
Brijbhushan Rajput

Brijbhushan Rajput: महोबा में टूटी सड़को को लेकर विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने अपने जल शक्ति मंत्री को बीच सड़क पर घेर लिया. दोनों में टूटी सड़कों पर खूब बहस हुई.

31 January, 2026

उत्तर प्रदेश में बीजेपी के दो बड़े नेताओं के बीच में तनातनी देखने को मिली. जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को महोबा ज़िले के दौरे के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा. बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने सेंट्रल वॉटर कनेक्शन प्रोजेक्ट के लिए खोदी गई टूटी सड़कों को देखकर स्वतंत्र सिंह का काफिला रोक लिया और बीच सड़क पर ही दोनों की बहस हो गई. ब्रजभूषण ने कहा, “हर घर जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़कें खोदी गई हैं. लोगों को आने-जाने में बहुत दिक्कत हो रही है. टूटी सड़कों की समस्या पूरे जिले में है.”

बीच सड़क पर हुई दोनों में बहस

ब्रजभूषण ने आगे कहा कि सड़कों के छोटे हिस्से की मरम्मत की गई थी, लेकिन बारिश में वे फिर से खराब हो गईं. लोग गुस्से में हैं, जैसा कि सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो में साफ दिख रहा है. टूटी सड़कों की समस्या पूरे ज़िले में है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. मुझे विधायक होने की परवाह नहीं है, लेकिन मैं लोगों के सम्मान के लिए लड़ूंगा.” PTI की एक वीडियो में, ब्रजभूषण और स्वतंत्र सिंह इस मामले पर बात करते दिखे. सिंह को राजपूत से यह कहते हुए सुना गया, “आप मुझे एक गांव का नाम बताएं, और मैं वहां जाने के लिए तैयार हूं. मुझे उस गांव का नाम बताएं जहां पानी नहीं मिल रहा है, मैं यह कार्यक्रम छोड़कर वहां जाऊंगा.”

जल शक्ति मंत्री ने यह भी कहा कि वह 4-5 गांवों का दौरा कर सकते हैं, स्थिति का जायजा ले सकते हैं, और जरूरत पड़ने पर अधिकारियों को सस्पेंड करने सहित तुरंत कार्रवाई कर सकते हैं. इस पर बृजभूषण राजपूत ने जवाब दिया कि लगभग 40 गांवों में खोदी गई सड़कों और पानी की अपर्याप्त सप्लाई की समस्या है. उन्होंने निवासियों की चिंताओं को दूर करने की ज़रूरत पर भी ज़ोर दिया.

जिलाधिकारी ने दी प्रोजेक्ट की जानकारी

महोबा की ज़िलाधिकारी गजल भारद्वाज ने बाद में इस मुद्दे पर जवाब देते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के तहत महोबा जिले में पांच प्रोजेक्ट चल रहे हैं. भारद्वाज के अनुसार, 344 गांवों में काम पूरा हो गया है, जिसमें 3,224 किमी के लक्ष्य के मुकाबले 3,205 किमी पाइपलाइन बिछाई गई है. उन्होंने कहा कि इस पहल के तहत 1,12,032 घरों में कनेक्शन दिए गए हैं. पाइपलाइन बिछाने के दौरान 1,131 किमी सड़कें खराब हुईं, जिनमें से 1,118 किमी सड़कों को पहले ही ठीक कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि चरखारी विधानसभा क्षेत्र में पाइपलाइन के काम के दौरान 717 किमी CC सड़कें खराब हुईं, लेकिन उनमें से 706 किमी सड़कों का पुनर्निर्माण किया गया है. बाकी 12 किलोमीटर सड़कों का काम जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है. जिलाधिकारी ने कहा, “नोडल एजेंसी को निर्देश दिया गया है कि बाकी 12 किलोमीटर का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए.”

अखिलेश ने किया तंज

इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने X पर एक पोस्ट में इस स्थिति पर तंज कसते हुए लिखा, “ब्रेकिंग न्यूज़: स्वतंत्र बने बंधक! खबर: बीजेपी विधायक बृजभूषण राजपूत ने इलाके में सड़कों की खराब हालत, गांवों में पीने के पानी के संकट और जल जीवन मिशन के अधूरे काम को लेकर मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को बंधक बना लिया.”

उन्होंने आगे कहा, “विचार: हमने पहले ही कहा था कि बीजेपी सरकार के ‘डबल इंजन’ ही नहीं टकरा रहे हैं, बल्कि अलग-अलग डिब्बे भी आपस में टकरा रहे हैं. चाहे बीजेपी के मंत्री हों या विधायक, वे सभी पैसे कमाने और ज़मीन हड़पने में व्यस्त हैं; उनमें से कोई भी लोगों या विकास के लिए काम नहीं कर रहा है. इसीलिए, जनता के गुस्से से बचने के लिए वे एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. एक बीजेपी विधायक का अपनी ही बीजेपी सरकार के मंत्री को बंधक बनाना दिखाता है कि बीजेपी विधायकों को अब अगले चुनावों में हार का सामना करना पड़ रहा है. यह पूरे राज्य में जो हो रहा है, उसका सिर्फ़ एक नमूना है.”

News Source: PTI

यह भी पढ़ें- सुनेत्रा संभालेंगी अजित की ‘पावर’, आज महाराष्ट्र की पहली डिप्टी सीएम के तौर पर लेंगी शपथ

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?