Sharad Pawar: NCP (SP) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि उन्हें सुनेत्रा पवार के डिप्टी सीएम बनने की कोई खबर नहीं थी. इसके अलावा उन्होंने दोनों गुटों के विलय पर भी बात की.
31 January, 2026
अजित पवार के निधन के बाद पत्नी सुनेत्रा पवार पार्टी की कमान संभालेंगी. आज सुनेत्रा महाराष्ट्र की उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगी. लेकिन उससे पहले NCP (SP) प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को इस मामले से खुद को अलग कर लिया और कहा कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. बारामती में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि उन्हें शपथ ग्रहण के बारे में मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला. इसके अलावा उन्होंने एनसीपी के दोनों गुटों के विलय पर भी बड़ी बात कही.
‘सुनेत्रा के बारे में नहीं थी जानकारी’
जब उनसे पूछा गया कि क्या पवार परिवार से कोई इस समारोह में शामिल होगा, तो उन्होंने कहा, “हमें शपथ ग्रहण के बारे में नहीं पता. हमें इसके बारे में खबरों से पता चला. मुझे शपथ ग्रहण के बारे में कोई जानकारी नहीं है.” उन्होंने कहा कि यह फैसला NCP ने लिया होगा. उन्होंने कहा, “प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे जैसे कुछ लोगों ने पहल की. इन लोगों ने शायद कुछ तय किया होगा.” बता दें, अजित पवार के निधन के बाद पार्टी अध्यक्ष पर बड़ा सवाल उठा था और दोनों पार्टियों के विलय की बात कही जा रही थी, लेकिन सुनेत्रा पवार के डिप्टी सीएम बनने के फैसले के बाद इसकी अटकलें खत्म हो गई हैं.
VIDEO | As Rajya Sabha MP Sunetra Pawar is likely to be sworn in as Maharashtra Deputy Chief Minister, replacing her late husband and NCP chief Ajit Pawar in the state cabinet, NCP (SP) chief Sharad Pawar said, "…The party must have decided it."
— Press Trust of India (@PTI_News) January 31, 2026
(Full video available on PTI… pic.twitter.com/gEVKA2dnot
‘एनसीपी को एक करना चाहते थे अजित’
वरिष्ठ नेता ने आगे दावा किया कि दोनों गुटों को एकजुट करना उनके दिवंगत भतीजे अजित पवार की इच्छा थी और वे इस बारे में आशावादी थे. उन्होंने कहा, “अब हमें लगता है कि उनकी इच्छा पूरी होनी चाहिए. अजित पवार, शशिकांत शिंदे और जयंत पाटिल ने दोनों गुटों के विलय के बारे में बातचीत शुरू की थी. विलय की तारीख भी तय हो गई थी. 12 फरवरी को दोनों गुटों को विलय होना तय था. दुर्भाग्य से, अजित उससे पहले ही हमें छोड़कर चले गए.” अजित पवार को याद करते हुए शरद पवार भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि अजित पवार एक काबिल, मेहनती और समर्पित नेता थे, जिन्होंने हमेशा आम लोगों के लिए काम किया.
सुनेत्रा बनेंगी डिप्टी सीएम
62 वर्षीय सुनेत्रा पवार अभी राज्यसभा सांसद हैं और महाराष्ट्र विधानमंडल के किसी भी सदन की सदस्य नहीं हैं. सुनेत्रा शनिवार दोपहर मुंबई में एक मीटिंग में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक दल की नेता चुनी जाएंगी. इसके बाद शाम तक वे डिप्टी सीएम की शपथ ले सकती हैं. सूत्रों के अनुसार, सुनेत्रा का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार शाम 5 बजे मुंबई के राजभवन में होगा. 28 जनवरी को बारामती में हुए हवाई दुर्घटना में उप मुख्यमंत्री अजित पवार की मौत के बाद, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के कुछ नेताओं ने मांग की थी कि उन्हें देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली कैबिनेट में उनके दिवंगत पति का पद दिया जाए.
News Source: PTI
यह भी पढ़ें- सुनेत्रा संभालेंगी अजित की ‘पावर’, आज महाराष्ट्र की पहली डिप्टी सीएम के तौर पर लेंगी शपथ
