Home Latest News & Updates मनरेगा का नाम बदलने पर कांग्रेस ने किया विरोध, पार्टी ने VB-G RAM G कानून को बताया राजनीति से प्रेरित

मनरेगा का नाम बदलने पर कांग्रेस ने किया विरोध, पार्टी ने VB-G RAM G कानून को बताया राजनीति से प्रेरित

by Sachin Kumar
0 comment
Cong protests MGNREGA renaming calls politically motivated

VB-G RAM G Act : मनरेगा की जगह वीबी-जी राम जी लेने के बाद कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है. पार्टी का कहना है कि सरकार नाम बदलकर रोजगार से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है.

VB-G RAM G Act : देश में संसद से बिल पास होने के बाद विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (वीबी-जी राम जी) विधेयक, 2025 ने मनरेगा की जगह ले ली है. इसी बीच अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भी हरी झंडी दे दी है और अब ये बिल कानून बन गया है. इसी बीच स्कीम से महात्मा गांधी का नाम हटने से अरुणाचल कांग्रेस ने यहां आईजी पार्क में शांतिपूर्ण रैली की. वहीं, सभा को संबोधित करते हुए अरुणाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (APCC) के अध्यक्ष बोसीराम सिरम ने इस कदम की कड़ी आलोचना की और इसे अनावश्यक बताया. उन्होंने कहा कि ये कानून राजनीति से प्रेरित है. साथ ही कांग्रेस पार्टी और महात्मा गांधी की विरासत को मिटाने के लिए ये कदम उठाया गया है.

मनरेगा ग्रामीणों गरीबों का कानूनी अधिकार

बोसीराम सिरम ने जोर देकर कहा कि मनरेगा सिर्फ एक कल्याणकारी योजना नहीं है, बल्कि ग्रामीण गरीबों का एक कानूनी अधिकार है. इस कानून को संसद ने आजीविका सुरक्षा, श्रम की गरिमा और सामाजिक न्याय की गारंटी देने के लिए बनाया है. सिरम ने आगे कहा कि BJP सरकार पर्याप्त बजटीय आवंटन, समय पर मजदूरी का भुगतान और रोजगार के अवसरों का विस्तार करके मनरेगा को पर्याप्त रूप से मजबूत करने में विफल रही है. ग्रामीण मजदूरों की असली समस्याओं को सुलझाने के बजाय सरकार अपनी प्रशासनिक नाकामियों से लोगो का ध्यान भटकाने के लिए नाम बदलकर दिखावा कर रही है.

नाम बदलकर लोगों का ध्यान भटकाया

उन्होंने कहा कि बीजेपी नाम बदकर MGNREGA से मिलने वाला हक से लोगों को वंचित करना चाहती है. साथ ही कल्याणकारी योजना का नाम बदलकर सरकार सिर्फ लोगों का ध्यान रोजगार, कीमतों में स्थिरता और ग्रामीण विकास जैसे अहम मुद्दों पर उसकी नाकामी को दिखाता है. मनरेगा के अधिकारों पर आधारित ढांचे को कमजोर करने की किसी भी कोशिश के खिलाफ चेतावनी देते हुए सिरम ने कहा कि कांग्रेस और INDIA गठबंधन विरोध करने से पीछे नहीं हटेगा. उन्होंने अपनी मांगों को दोहराते हुए कहा कि APCC ने केंद्र सरकार से VB-G राम G बिल, 2025 तुरंत वापस लेने की मांग करता है. साथ ही मनरेगा का नाम और भावना बनाए रखने के साथ ग्रामीण मजदूरों के हित में इस योजना को मजबूत करने की अपील करते हैं.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र निकाय चुनाव में महायुति ने बनाई 218 सीटों पर बढ़त, BJP ऑफिस में जश्न; MVA को झटका

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?