पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा फ्लाईओवर की कार्य प्रगति जानने सोमवार को पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया, जिससे इस परियोजना को पूरा करने में देरी हुई.
New Delhi: दिल्ली में दिसंबर तक बारापुला फेज-3 फ्लाईओवर शुरू हो जाएगा. फ्लाईओवर शुरू होने से जाम से लोगों को छुटकारा मिल जाएगा. साथ ही आवागमन में भी सहूलियत होगी. पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने सोमवार को कहा कि दिल्ली सरकार इस साल दिसंबर तक बारापुला फेज-3 फ्लाईओवर परियोजना को पूरा करने की कोशिश करेगी. पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा फ्लाईओवर की कार्य प्रगति जानने सोमवार को पहुंचे थे.

कहा- परियोजना पर पिछली सरकार ने नहीं दिया ध्यान
उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य इस साल दिसंबर तक इस फ्लाईओवर को शुरू करना है. दिल्लीवासियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण परियोजना है. आप सरकार ने इस पर नहीं दिया. जिससे परियोजना की लागत बढ़ी और देरी हुई. यह फ्लाईओवर सराय काले खां में मौजूदा बारापुला फ्लाईओवर के साथ मिल जाएगा. हालांकि परियोजना का 98 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है, लेकिन वन विभाग से लंबित मंजूरी के कारण फ्लाईओवर के शेष हिस्से पर काम में देरी हो रही है.

2015 से निर्माणाधीन है फ्लाईओवर
मंत्री ने कहा कि लगभग 200 पेड़ों को दूसरी जगह लगाने की जरूरत है. मंत्री ने बताया कि इस फ्लाईओवर को 2017 में पूरा होना था, लेकिन कुछ कारण इसमें देरी हुई. वर्मा ने कहा कि हम साइट पर पेड़ों को स्थानांतरित करने के लिए लंबित अनुमोदन के मामले को देख रहे हैं. पिछली सरकार ने ठेकेदार को भुगतान जारी नहीं किया. उन्होंने पेड़ काटने की अनुमति पर बहुत कम काम किया, इसलिए परियोजना में देरी हुई. मालूम हो कि यह फ्लाईओवर 2015 से बन रहा है.
ये भी पढ़ेंः भारत-पाक के बीच हालात सामान्य, फिर खोले गए अस्थायी रूप से बंद सभी 32 एयरपोर्ट्स, नोटम जारी