Home Sports Becky Lynch ने क्यों लिया WWE से ब्रेक? रेसलर ने बताई वजह; कहा- आखिरी समय में…

Becky Lynch ने क्यों लिया WWE से ब्रेक? रेसलर ने बताई वजह; कहा- आखिरी समय में…

by Sachin Kumar
0 comment
WrestleMania 41 Becky Lynch Wrestling Back

Becky Lynch News : बेकी लिंच को शुरुआती समय में तीन महीने का ब्रेक लेने था, लेकिन बीच में ऐसी मुश्किल आ गई कि उनको लंबी छुट्टी लेनी पड़ी. इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने खुलासा कियी है कि कौन-सी समस्या आ गईं थीं.

Becky Lynch News : बेकी लिंच (Becky Lynch) ने WrestleMania 41 ने काफी लंबे आराम के बाद एक बार फिर वापसी की थी और उस दौरान उन्होंने नहीं बताया था कि रेसलिंग की दुनिया से रेस्ट क्यों लिया? वह काफी लंबे समय से बाहर रही थीं और उन्हें फैंस काफी मिस कर रहे थे. इसी बीच उन्होंने रेसलिंग से लंबा ब्रेक ले लिया. बेकी लिंच ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने कुछ दिनों के लिए ब्रेक लिया था लेकिन कुछ चीजे सामने आई गई थीं और उनको अपनी छुट्टियों को बढ़ाना पड़ा.

तीन महीने का ब्रेक लेने की थी उम्मीद

इंटरव्यू के दौरान बेकी लिंच ने कहा कि उन्हें मूल रूप से WWE से केवल तीन महीने का ब्रेक लेने की उम्मीद थी और संभावित रॉयल रंबल से पहले उन्हें आखिरी समय में स्किन से रिलेटेड बीमारी हो गई और उसके बाद जब मेरा कॉन्ट्रेक्ट खत्म हुआ तो मैंने सोचा कि गर्मियों के दौरान तीन महीने छुट्टी ले लूंगी. लेकिन यह काफी लंबा समय हो गया और अब मेरी कुछ काम करने की इच्छा थी. उन्होंने मई 2024 में ब्रेक ले लिया था. उन्होंने बताया कि फिर मेरे सामने दूसरी चीजें आ गईं और मैंने स्टार ट्रेक और हैप्पी गिलमोर की शूटिंग भी करनी थी, इसके बाद आखिरी वक्त मं मुझे स्किन प्रॉब्लम होने लगी जिसको ध्यान में रखते हुए मैंने लंबी छुट्टियों का इरादा बना लिया.

यह भी पढ़ें- ‘द मैन जैसा बिल्कुल भी नहीं हूं…’ WWE Backlash 2025 से पहले दिग्गज ने दी अपनी विरोधी को धमकी

लायरा के खिलाफ किया हील टर्न

बेकी लिंच ने कहा कि मेरे लिए सबसे बड़ा इवेंट रेसलमेनिया था इसलिए यह समझ में आया कि अगर मैं बेली को मिक्स से बाहर कर सकती और उसके सपनों को बर्बाद कर सकती तो यह मेरे लिए काफी बेहतर होता. बता दें कि वापसी करने के बाद बेकी लिंच ने WrestleMania 41 में हमला हो गया और विमेंस टैग टीम चैपिंयनशिप मैच में हिस्सा लेने के लिए लायरा वैल्किरिया को एक पार्टनर की जरूरत पड़ी. यही एक अहम मोड़ तब आया जब बेकी लिंच ने लायरा की मदद की और दोनों विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीत गईं. WWE Raw के अगले ही एपिसोड में दोनों अपना टाइटल हार गईं और इसके बाद बैकी ने लायरा को धोखा देते हुए हील टर्न लिया. बैकी ने यह भी बताया कि उन्होंने ही बेली पर हमला किया था.

यह भी पढ़ें- अनाया बांगर का एक और वीडियो आया सामने, हाथ में Blank Paper लेकर लोगों से पूछा- यह क्या है?

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00