Home राज्यDelhi दिल्ली की हवा फिर घुला जहर! 24 घंटे में 6 अंक बढ़कर AQI पहुंचा 314; जानें दिल्ली से सटे इलाकों का हाल

दिल्ली की हवा फिर घुला जहर! 24 घंटे में 6 अंक बढ़कर AQI पहुंचा 314; जानें दिल्ली से सटे इलाकों का हाल

by Sachin Kumar
0 comment
Delhi AQI 314

Delhi AQI : दिल्ली में सोमवार को हवा की गुणवत्ता एक फिर खराब स्थिति में पहुंच गई. इसके अलावा नोएडा में दिल्ली के मुकाबले काफी बुरा हाल रहा और यहां पर AQI 330 दर्ज किया गया.

Delhi AQI : दिल्ली में हवा की दिशा बदलने से AQI बदतर स्थिति में पहुंचता जा रहा है और प्रदूषण अधिक होने से आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच सोमवार की सुबह धुंध और हल्के कोहरे के साथ हुई. साथ ही आसमान में स्मॉग की चादर भी नजर आई और यह जितनी ठंड बढ़ेगी चादर उतनी ही मोटी होती चली जाएगी. इस दौरान लोगों के मुंह पर मास्क नजर आए और वह शिकायत भी कर रहे हैं कि अब ज्यादा दूर पर खड़े शख्स को नहीं देख पा रहे हैं. इसके अलावा सांस के मरीजों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और इस दौरान दिल्ली का AQI 314 दर्ज किया गया जो खराब श्रेणी में रखा जाता है. सोमवार को दर्ज किया गया AQI रविवार के मुकाबले 6 ज्यादा है.

वाहनों से सबसे ज्यादा हुआ पॉल्यूशन

इसके अलावा दिल्ली से सटे नोएडा की हवा भी काफी प्रदूषित दर्ज की गई. यहां पर Delhi AQI 330 के करीब दर्ज किया गया और यह दिल्ली से करीब 16 ज्यादा था. वहीं, गाजियाबाद 309, ग्रेटर नोएडा में 302 और गुरुग्राम में 278 AQI दर्ज किया गया. दूसरी तरफ फरीदाबाद हवा थोड़ी साफ रही और वहां पर लोगों को हवा से ज्यादा दिक्कत नहीं हो रही है. यहां पर AQI 203 दर्ज किया गया, हालांकि, यह संतुष्टपूर्वक नहीं है लेकिन बाकी इलाकों के मुकाबले यहां पर थोड़ी राहत है. वहीं, निर्णय सहायता प्रणाली के मुताबिक, इन इलाकों में वाहन से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी में करीब 17 प्रतिशत है. इसके अलावा आवासीय इलाकों से 4.29, निर्माण गतिविधियों से 2.49 और पेरिफेरल उद्योग से 8.42 फीसदी है.

गुरुवार तक नहीं कोई राहत

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, सोमवार को हवा 20 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से उत्तर-पश्चिम दिशा की तरफ चली. दूसरी तरफ दोपहर के समय PM 10 की मात्रा 250.2 और पीएम2.5 की मात्रा 138.8 माइक्रोग्राम प्रति घन मी. दर्ज की गई. साथ ही CPCB ने बताया है कि गुरुवार तक हवा की स्थिति में कोई सुधार नहीं होने वाला है और सांस के मरीजों को लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ता रहेगा. दूसरी तरफ अब लोगों की आंखों में जलन होने लगी है और उन्हें गले की शिकायत होना शुरू हो गई है. दिल्ली में तो कई ऐसे इलाके हैं जहां पर हवा की स्थिति काफी बदतर हुई पड़ी है और लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, कुछ विशेषज्ञों ने बताया कि AI बारिश की वजह से कुछ दिनों में वायु गुणवत्ता में सुधार देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें- IndiGo का ‘टर्बुलेंस’ कंपनी के साथ बाजार पर पड़ा भारी! शेयर लुढ़के, Sensex-Nifty भी फिसले

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?