मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने डीयूएसआईबी के जरिए झुग्गी-झोपड़ियों में नालियों, गलियों, शौचालयों, स्नानघरों और पार्कों के लिए 700 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.
New Delhi: बारिश के दौरान दिल्लीवासियों को कोई दिक्कत हुई तो इसके लिए अधिकारी सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे.यह चेतावनी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को दी. सीएम ने कहा कि जिन इलाकों में जलभराव होगा,उस इलाके के अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.सीएम ने कहा कि यह देखने में आया कि एक दिन पहले शहर के कई हिस्सों में रात भर हुई जिससे सड़कों पर पानी भर गया. हालांकि उन्होंने जोर देकर कहा कि भारी बारिश के बावजूद इस बार जलभराव की स्थिति नियंत्रण में रही.
नहीं तोड़ी जाएगी झुग्गी-झोपड़ी
सीएम रेखा गुप्ता ने सोमवार को अपने शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र में पानी की पाइपलाइनों, सीवर और गैस का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने यह भी घोषणा की कि शहर में तब तक कोई झुग्गी-झोपड़ी नहीं तोड़ी जाएगी, जब तक उनके निवासियों को पक्के घर नहीं दिए जाते. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर व्हाट्सएप के जरिए झुग्गी-झोपड़ियों को हटाने के बारे में झूठ फैलाने का आरोप लगाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने डीयूएसआईबी के जरिए झुग्गी-झोपड़ियों में नालियों, गलियों, शौचालयों, स्नानघरों और पार्कों के लिए 700 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. मैं वादा करती हूं कि झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों को पक्के घर दिए जाएंगे और तब तक आप सुरक्षित रहेंगे.
30 लाख मीट्रिक टन गाद और कचरा हटायाः सीएम
उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि जलभराव वाले स्थानों की निगरानी के लिए तैनात अधिकारी अपना काम ठीक से करें, अन्यथा कार्रवाई का अगला शिकार वे हो सकते हैं. एक अन्य कार्यक्रम में गुप्ता ने कहा कि भारी बारिश के बावजूद जलभराव की स्थिति नियंत्रण में रही. सीएम ने कहा कि दिल्ली में सालों से जलभराव की समस्या रही है. तीन बार रिकॉर्ड बारिश हुई है – आंधी के साथ, इसके बावजूद शहर में स्थिति नियंत्रण में रही. मुख्यमंत्री ने कहा कि बारिश के बाद समय रहते पानी निकल गया और इसके लिए उन्होंने गाद हटाने के प्रयासों को धन्यवाद दिया. इस बार दिल्ली में जितनी गाद निकाली गई है, वह ऐतिहासिक है. हमने 30 लाख मीट्रिक टन गाद और कचरा हटाया है.
दिल्ली की सड़कों पर नहीं होगा जलभराव
सीएम ने कहा कि इस बार जलभराव की समस्या उतनी गंभीर नहीं रही, लेकिन उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले दिनों में यह समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी. मुख्यमंत्री ने बताया कि जलभराव वाले हर स्थान के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. उसकी देखरेख में नालों का सर्वेक्षण किया जा रहा है. जहां भी कोई कमी पाई जाएगी, अधिकारी के खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी. दिल्ली की सड़कों पर पहले की तरह जलभराव नहीं होगा. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकार सड़कों पर पानी जमा नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि इस समय नालों की सफाई का काम जोरों पर चल रहा है.