Home Latest News & Updates मुंबई में भारी बारिश से आचार्य अत्रे चौक मेट्रो स्टेशन में भरा पानी, वर्ली मेट्रो सेवा स्थगित, हजारों यात्री जहां-तहां फंसे

मुंबई में भारी बारिश से आचार्य अत्रे चौक मेट्रो स्टेशन में भरा पानी, वर्ली मेट्रो सेवा स्थगित, हजारों यात्री जहां-तहां फंसे

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Heavy Rains Flood Acharya Atre Chowk Metro Station

यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वर्ली और आचार्य आत्रे चौक के बीच ट्रेन सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.

Mumbai: मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. सड़कों पर पानी भर जाने से यातायात ठप हो गया है. घरों में भी पानी घुस गया, जिससे लोग घरों में कैद हो गए हैं. भारी बारिश के कारण वर्ली मेट्रो सेवा स्थगित कर दी गई है,जिससे हजारों लोग जहां-तहां फंसे हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण एक भूमिगत स्टेशन में पानी भर जाने के बाद सोमवार को आचार्य अत्रे चौक और वर्ली के बीच मेट्रो लाइन 3 पर परिचालन स्थगित कर दी गई है.

Roads are flooded with water

बारिश से भूमिगत मेट्रो कॉरिडोर पर असर

मुंबई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एमएमआरसी) को भूमिगत आचार्य अत्रे चौक स्टेशन पर पानी भरने की सूचना मिलने के बाद परिचालन स्थगित करने पर मजबूर होना पड़ा. भारी बारिश से मेट्रो स्टेशन के अंदर पानी भर जाने से 33 किलोमीटर लंबे कोलाबा-बीकेसी-आरे जेवीएलआर भूमिगत मेट्रो कॉरिडोर का काम रुक जाने की उम्मीद है. एमएमआरसी ने एक बयान में कहा कि 26 मई को अचानक और भीषण बारिश के कारण डॉ. एनी बेसेंट रोड के साथ आचार्य आत्रे चौक स्टेशन के निर्माणाधीन प्रवेश/निकास द्वार में पानी के रिसाव की सूचना मिली.

Car submerged in water due to heavy rain

स्टेशन परिसर के अंदर जलभराव

यह घटना तब हुई जब प्रवेश/निकास पर निर्मित आरसीसी दीवार अचानक पानी के प्रवेश के कारण ढह गई. एजेंसी ने कहा कि एहतियाती उपाय के रूप में और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वर्ली और आचार्य आत्रे चौक के बीच ट्रेन सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. हालांकि आरे जेवीएलआर से वर्ली तक की सेवाएं प्रभावित नहीं हैं और नियमित रूप से चल रही हैं. मालूम हो कि 9 मई को MMRC ने बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स और आचार्य अत्रे चौक स्टेशनों के बीच भूमिगत मेट्रो सेवाओं का विस्तार किया था. प्लेटफॉर्म और आसपास के इलाकों सहित स्टेशन परिसर के अंदर जलभराव हो गया है.

A woman walking on a road flooded with water

स्टेशन के अंदर की छत ढही

एस्केलेटर के साथ बारिश का पानी बह रहा है, जबकि स्टेशन के अंदर की छत ढह गई है. काफी मशीनें भी पानी में डूब गई हैं. मेट्रो लाइन 3 मुंबई की पहली पूरी तरह से भूमिगत मेट्रो लाइन है. वर्तमान में यह निर्माणाधीन है. उधर, भारी बारिश के कारण लोगों को ऑफिस व अन्य जगहों पर आने-जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सड़कों पर पानी भर जाने से वाहन जहां-तहां रुक गए.

ये भी पढ़ेंः नौतपा पड़ा फीका! दिल्ली- NCR में बारिश के फुहारें, जानें पहाड़ों और मैदानी इलाकों में मौसम का मिजाज

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?