Home राज्यDelhi Sudhanshu Trivedi On Kejriwal: सुधांशु त्रिवेदी का CM केजरीवाल पर हमला, कहा – अन्ना के बाद लालू को बनाएंगे अपना गुरू

Sudhanshu Trivedi On Kejriwal: सुधांशु त्रिवेदी का CM केजरीवाल पर हमला, कहा – अन्ना के बाद लालू को बनाएंगे अपना गुरू

by Live Times
0 comment
Sudhanshu Trivedi attacks CM Kejriwal, says he will make Lalu his guru after Anna

Sudhanshu Trivedi On Kejriwal: BJP सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने शनिवार को कहा कि केजरीवाल जेल वापसी मुख्यमंत्रियों के एलिट क्लब में शामिल हो गए हैं और उन्हें लालू प्रसाद को अपना गुरु बनाना चाहिए.

11 May, 2024

Sudhanshu Trivedi On Kejriwal: अंतरिम जमानत के बाद BJP प्रवक्ता ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशासा साधा है. दरअसल, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान और पार्टी नेताओं के साथ कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्हें बड़ी राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को उन्हें मौजूदा लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए एक जून तक अंतरिम जमानत दे दी. उसी को लेकर सुधांशु त्रिवेदी हमलावर हैं.

AAP पर BJP प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी का हमला

BJP प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने सीएम केजरीवाल के बाहर आने के बाद जश्न मनाने पर सवाल उठाए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी जैसे लुटियन जोन में एलीट क्लब होते है न वैसे ही भारतीय राजनीति में एलीट क्लब हैं हम लोग बचपन में सुनते थे कोई व्यक्ति विदेश से लौट कर आता था तो उस जमाने में कहा जाता था. फॉरेन रिटर्न है वैसे ही भारतीय राजनीति में एलीट क्लब हैं जेल रिटर्न है, प्रिजन रिटर्न. केजरीवाल जी अब जेल रिटर्न चीफ मिनीस्टर के एलीट क्लब में शामिल हो गए हैं.

क्या है लुटियन जोन एलीट क्लब का मतलब?

साथ ही सुधांशु त्रिवेदी ने बताया कि लुटियन जोन एलीट क्लब वो क्लब है, जिसमें 1997 में लालू प्रसाद यादव जी इस क्लब के सदस्य बने, 1996 में तमिलनाडू की मुख्यमंत्री जयललिता जी इस क्लब की सदस्य बनीं, फिर साल 2000 में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री करुणानिधि जी जेल रिटर्न क्लब के सदस्य बने, फिर 2006 में झारखंड के मुख्यमंत्री शिबू सोरेन जेल रिटर्न क्लब के सदस्य बने फिर 2008 में मधु कोड़ा जी जेल रिटर्न क्लब के सदस्य बने और मजे की बात ये है कि अब उस जेल रिटर्न क्लब के सदस्य बनने के बाद जो खुशी मना रहे हैं, आगे उन्होंने कहा कि मुझे लगता है अन्ना को अपना गुरू मानने के बाद लालू यादव को अपना गुरू मानते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें – भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल  ब्रेकिंग और ट्रेंडिंग अपडेट्स तुरंत पाएं

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?