2nd January 2024
गृह सचिव करेगें प्रदर्शनकारी ड्राइवरों से मुलाकात
हिट-एंड-रन मामलों पर नए कानून बनने के बाद ड्राइवरों की तरफ से लगातार इसका विरोध किया जा रहा है। इस बीच केंद्रीय गृह सचिव के प्रदर्शनकारी ट्रक ड्राइवरों से मुलाकात करने की खबरे सामने आईं हैं। माना जा रहा है कि ट्रक ड्राइवरों से केंद्रीय गृह सचिव की मुलाकात से इस मुद्दे का हल निकल सकता है।
इन दिनों देशभर में ट्रांसपोर्ट सिस्टम पूरी तरह से ठप पड़ गया है। ड्राइवर्स का गुस्सा सातवें आसमान पर है। ड्राइवरों ने ट्रक, टैंकर और बसों को सड़क पर छोड़ बेमियादी हड़ताल शुरू कर दी है। और ये प्रदर्शन दिन ब दिन तेज होता जा रहा है
ट्रक चालकों की हड़ताल से फ्यूल सप्लाई में भी रुकावट पैदा हो गई है। ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने इस पर चिंता जताई है।
हिट-एंड-रन कानून में बदलाव की मांग को लेकर कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे है। हड़ताल करने वाले ट्रांसपोर्ट व्हीकल की तादात भी बढ़ती ही जा रही है।
आपको बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने भारतीय न्याय संहिता, 2023 में हिट-एंड-रन मामलों में 10 साल जेल की सजा और 7 लाख रुपए के जुर्माने का प्रावधान किया है। इसी कानून में बदलाव की मांग को लेकर ड्राइवरों ने अपना विरोध तेज कर दिया है।
यह भी पढ़ें : नेशनल ब्रेकिंग न्यूज़, जानिए आज देश में क्या हो रहा है, ताज़ा राष्ट्रीय खबरें
