Home राज्यGujarat दमन फार्म हाउस में ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़, गुजरात से 30 करोड़ की मेफेड्रोन जब्त, एक गिरफ्तार

दमन फार्म हाउस में ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़, गुजरात से 30 करोड़ की मेफेड्रोन जब्त, एक गिरफ्तार

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Gujarat ATS

Gujarat ATS: दमन अपराध शाखा और वलसाड विशेष अभियान समूह के साथ संयुक्त अभियान चलाया और वापी स्थित बंगले तथा मोटी दमन स्थित फार्महाउस पर छापेमारी की.

Gujarat ATS: गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने शुक्रवार को गुजरात के वलसाड जिले के वापी स्थित एक घर से 30 करोड़ रुपये की लगभग छह किलोग्राम मेफेड्रोन (एमडी) ड्रग जब्त की है. इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. ATS ने बताया कि गुरुवार को दमन अपराध शाखा के साथ संयुक्त अभियान में केंद्र शासित प्रदेश दमन, दीव और दादरा के पड़ोसी दमन जिले में एक फार्महाउस से 300 किलोग्राम कच्चा माल और प्रतिबंधित पदार्थ बनाने में इस्तेमाल होने वाले विभिन्न उपकरण भी जब्त किए गए. एटीएस को सूचना मिली थी कि आरोपी मेहुल ठाकुर, विवेक राय और मोहनलाल पालीवाल दमन के पास एक फार्महाउस में प्रतिबंधित पदार्थ तैयार कर रहे हैं और इसे वापी के चाला रोड इलाके में मनोज सिंह ठाकुर नामक व्यक्ति के घर में रख रहे हैं.

ATS और दमन क्राइम ब्रांच का संयुक्त ऑपरेशन

सूचना के आधार पर एजेंसी ने दमन अपराध शाखा और वलसाड विशेष अभियान समूह (एसओजी) के साथ संयुक्त अभियान चलाया और वापी स्थित बंगले तथा मोटी दमन स्थित फार्महाउस पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान जांचकर्ताओं ने पाया कि फार्म हाउस में एमडी ड्रग बनाने की प्रक्रिया चल रही थी और सिंह के बंगले में 5.9 किलोग्राम एमडी (ठोस और तरल) रखी हुई थी. उन्होंने बताया कि फार्महाउस से सिंथेटिक ड्रग्स के उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले रसायनों/कच्चे माल का एक बड़ा जखीरा भी बरामद किया गया. ज़ब्त किए गए 5.9 किलोग्राम मेफेड्रोन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 30 करोड़ रुपये है. फार्महाउस पर छापेमारी के दौरान, बामन पजाऊ की फार्मेसी से लगभग 300 किलोग्राम कच्चा माल और एमडी ड्रग्स के उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले ग्राइंडर, मोटर, कांच की फ्लास्क, मीटर आदि उपकरण भी मिले. एटीएस ने अपनी विज्ञप्ति में बताया कि तलाशी के दौरान ये सभी दवाएं ज़ब्त की गईं. पालीवाल को गुरुवार रात गिरफ्तार किया गया और अन्य दो आरोपी मेहुल ठाकुर और केमिस्ट राय दोनों वापी के निवासी हैं, फरार हैं.

10 ड्रम, कई खाली कंटेनर, इलेक्ट्रिक गैस बरामद

दमन अपराध शाखा ने कहा कि एमडी दवा के निर्माण में प्रयुक्त सामग्रियों में जांचकर्ताओं ने 25 किलोग्राम ब्रोमो केमिकल, 50 किलोग्राम कास्टिक सोडा, हाइड्रोक्लोरिक एसिड, नमक की थैलियां, 25 लीटर वजन वाले रसायनों के 10 ड्रम, कई खाली कंटेनर, इलेक्ट्रिक गैस, बाल्टियां, सिंथेटिक ड्रग्स और मास्क बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कई ट्रे एकत्र कीं. सिंथेटिक ड्रग्स में एमडी आमतौर पर एमडीएमए (मेथिलीनडाइऑक्सीमेथैम्फेटामाइन), एक्स्टसी में सक्रिय घटक और एमडीए (मेथिलीनडाइऑक्सीएम्फेटामाइन), एक संबंधित उत्तेजक और साइकेडेलिक जैसी दवाएं थी. जो प्राकृतिक स्रोतों से प्राप्त होने के बजाय रासायनिक थे. अपराध शाखा ने एक बयान में कहा कि बरामद की गई सामग्री में सिंथेटिक ड्रग्स तैयार करने की क्षमता है, जिसकी खुले बाजार में कीमत करोड़ों रुपये में हो सकती है. अपराध शाखा ने कहा कि सिंथेटिक ड्रग्स के उत्पादन और संबंधित वितरण नेटवर्क के पीछे के गिरोह की पहचान करने के लिए आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ेंः 2016 सर्जिकल स्ट्राइक… 2025 ऑपरेशन सिंदूर ने किया साबित- जरूरत पड़ी तो करेंगे सीमा पार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?