Home राज्य Jabalpur: जबलपुर रेलवे डिविजन में वेंडरों के लिए वर्दी, हर स्टेशन के हर प्लेटफॉर्म के लिए अलग निशान

Jabalpur: जबलपुर रेलवे डिविजन में वेंडरों के लिए वर्दी, हर स्टेशन के हर प्लेटफॉर्म के लिए अलग निशान

by Live Times
0 comment
Jabalpur Uniform vendors

Jabalpur News: जबलपुर रेलवे डिविजन ने अपने अंदर पड़ने वाले सभी स्टेशन के वेंडरों को वर्दी दी है. इससे ये उम्मीद की जा रही है कि वेंडरों की सेवाएं बेहतर होंगी.

19 May, 2024

जबलपुर रेलवे डिविजन ने अपने अंदर पड़ने वाले सभी स्टेशन के वेंडरों को वर्दी दी है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि ये उम्मीद लगाई जा रही है इससे वेंडरों की सेवाएं बेहतर हो जाएगी. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक वर्दी का मकसद हर प्लेटफार्म के लिए तय वेंडरों की पहचान करना है. हर रेलवे स्टेशन के अलग-अलग प्लेटफॉर्म के वेंडरों के ड्रेस पर अलग-अलग निशान हैं. वेंडरों ने रेलवे के इस कदम का स्वागत किया है.

Jabalpur News: एक ही रंग के यूनिफॉर्म से पहचान करना होगा आसान

जबलपुर डिवीजन के DRM मधुर वर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हमारी तरफ से हर किसी को फायदा होना चाहिए, एक वेंडर्स का फायदा होना, जनता को फायदा होना चाहिए और रेलवे को भी इससे फायदा होना चाहिए. इसमें सबसे पहली चीज होनी चाहिए की अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग वेंडर जाते थे. कौन सा वेंडर किस प्लेटफॉर्म के लिए अनलिस्टेड है, कहा का उनको ठेका मिला हुआ है ये क्लियर नहीं हो पाता था. जो कि नियम के विरुद्ध भी माना जाता था. इसलिए क्लियरीटी लाने के लिए ये कदम उठाया गया है. इससे हर एक प्लेटफॉर्म के जो ठेकेदार होंगे, उनके जितने भी कर्मचारी होंगे वो एक ही रंग की यूनिफॉर्म पहना करेंगे और इस तरीके से अलग-अलग रंगो के लोगों से आइडेंटिफाई करना आसान हो जाएगा.

Jabalpur News: अच्छी साबित होगी ये सुविधा

रेलवे स्टेशन पर मौजुद वेंडर रामप्रसाद चंदेल ने कहा कि बहुत अच्छा फैसला लेकर आए हैं. ये स्टेशन पर रेलवे के लिए बहुत अच्छी सुविधा साबित होगी. जैसे पहले हुआ करता था कि प्लेटफॉर्म पर दूसरे वेंडर घूस आया करते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. इसके अलावा ये काफी फायदेमंद है.

यह भी पढ़ें – राज्यों की खबरें, क्षेत्रीय समाचार, क्षेत्रीय ताज़ा खबरें, राज्य हिंदी समाचार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?