चिनाब पुल से होकर गुजरने वाली वंदे भारत ट्रेन के ज़रिए कटरा और श्रीनगर के बीच यात्रा करने में सिर्फ़ 3 घंटे लगेंगे.
New Delhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 6 जून को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे. क्षेत्र में रेल संरचना और संपर्क को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री सुबह करीब 11 बजे चिनाब पुल का उद्घाटन करेंगे. पुल के डेक का दौरा भी करेंगे. इसके बाद वे अंजी पुल का दौरा करेंगे और उसका उद्घाटन करेंगे. वे दोपहर करीब 12 बजे वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद वे कटरा में 46 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
कटरा और श्रीनगर के बीच का सफर महज तीन घंटे में
नदी से 359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित वास्तुकला का चमत्कार चिनाब रेल पुल दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है. पुल का प्रमुख उद्देश्य जम्मू और श्रीनगर के बीच संपर्क को बढ़ाना होगा. पुल से होकर गुजरने वाली वंदे भारत ट्रेन के ज़रिए कटरा और श्रीनगर के बीच यात्रा करने में सिर्फ़ 3 घंटे लगेंगे, जिससे मौजूदा यात्रा समय में 2-3 घंटे की कमी आएगी. अंजी ब्रिज भारत का पहला केबल-स्टेड रेल ब्रिज है जो चुनौतीपूर्ण इलाके में देश की सेवा करेगा.
राष्ट्र को समर्पित होगा USBRL परियोजना
प्रधानमंत्री उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (USBRL) परियोजना भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. 272 किलोमीटर लंबी USBRL परियोजना, जिसका निर्माण लगभग 43,780 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है, में 36 सुरंगें (119 किलोमीटर तक फैली हुई) और 943 पुल शामिल हैं. यह परियोजना कश्मीर घाटी और देश के बाकी हिस्सों के बीच सभी मौसमों के लिए निर्बाध रेल संपर्क स्थापित करती है, जिसका उद्देश्य क्षेत्रीय गतिशीलता को बदलना और सामाजिक-आर्थिक एकीकरण को बढ़ावा देना है.
कटरा से श्रीनगर के बीच चलेगी वंदे भारत
प्रधानमंत्री श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर और वापस दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे. वे निवासियों, पर्यटकों, तीर्थयात्रियों और अन्य लोगों के लिए एक तेज,आरामदायक और विश्वसनीय यात्रा विकल्प प्रदान करेंगे. विशेष रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों में अंतिम मील संपर्क को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री विभिन्न सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उनका उद्घाटन करेंगे.
दो फ्लाईओवर का भी उद्घाटन
मोदी राष्ट्रीय राजमार्ग-701 पर रफियाबाद से कुपवाड़ा तक सड़क चौड़ीकरण परियोजना और एनएच-444 पर शोपियां बाईपास सड़क के निर्माण की 1,952 करोड़ रुपये से अधिक की आधारशिला भी रखेंगे. वह श्रीनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग-1 पर संग्रामा जंक्शन और राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर बेमिना जंक्शन पर दो फ्लाईओवर परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे. ये परियोजनाएं यातायात की भीड़ को कम करेंगी और यात्रियों के लिए यातायात प्रवाह को बढ़ाएंगी.
ये भी पढ़ेंः आज PM मोदी करेंगे मंत्रिपरिषद की बैठक, ऑपरेशन सिंदूर से लेकर जाति जनगणना तक मुद्दे पर फोकस
