Home Top News फाइनल में जीत के बाद होने वाली RCB की विक्टरी परेड को किया गया कैंसिल, जानिए क्या है वजह?

फाइनल में जीत के बाद होने वाली RCB की विक्टरी परेड को किया गया कैंसिल, जानिए क्या है वजह?

by Rishi
0 comment
RCB-Victory-Parade

RCB Victory Parade: फाइनल मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें आरसीबी ने 6 रनों से रोमांचक जीत हासिल कर पहली बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया.

RCB Victory Parade: 18 सालों के सूखे को खत्म करते हुए आखिरकार 3 जून की रात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस के लिए खुशियां लेकर आई. पहली बार आईपीएल के इतिहास में दो ऐसी टीमें फाइनल में थी जो कभी भी ट्रॉफी को अपने नाम नहीं कर सकी हैं. आरसीबी की जीत के बाद अब जश्न की बारी है. लेकिन इससे पहले ही खबर आई है कि आरसीबी की टीम विक्टरी परेड नहीं करेगी. इसकी जगह सिर्फ सम्मान समारोह किया जाएगा.

किन कारणों से नहीं मिली विक्टरी परेड की इजाजत

गौर करने वाली बात है कि आरसीबी की टीम को सुरक्षा कारणों से विक्टरी परेड की इजाजत नहीं मिल सकी है. बेंगलुरु पुलिस शहर की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को देखते हुए ये फैसला लिया है. जानकारी के मुताबिक आरसीबी की टीम दोपहर 1 बजे बेंगलुरु पहुंचने वाली है. इसके बाद शाम 5 बजे शुरुआत होगी उस सम्मान समारोह की जिसका हर आरसीबी फैन बेसब्री से इंतजार कर रहा है.

पंजाब को रोंद आरसीबी ने खिताब किया अपने नाम

आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें आरसीबी ने 6 रनों से रोमांचक जीत हासिल कर पहली बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 190 रन बनाए, जिसमें विराट कोहली ने 43 और फिल सॉल्ट ने अहम योगदान दिया। जवाब में, पंजाब किंग्स 20 ओवर में 7 विकेट पर 184 रन ही बना सकी, जिसमें श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम ने कड़ा मुकाबला किया, लेकिन अर्शदीप सिंह और क्रुणाल पांड्या की शानदार गेंदबाजी के बावजूद वे लक्ष्य से चूक गए. आरसीबी की जीत में जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा की गेंदबाजी निर्णायक रही, जिसने 18 साल के खिताबी सूखे को खत्म कर इतिहास रच दिया.

ये भी पढ़ें..RCB Finale Moments: वो रात जब सच हुआ RCB का सपना, आखिर 18 साल बाद टूटा तिलिस्म, एक नजर फाइनल मोमेंट्स पर

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?