Madhya Pradesh News : भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम होने के बाद इंडिया आर्मी ने बताया 7 मई के हमले में पाक के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया. इस दौरान 100 आतंकियों को ढेर कर दिया गया.
Madhya Pradesh News : भारत और पाकिस्तान के बीच जारी संघर्ष पर थम गया है लेकिन देश की राजनीति में उबाल आने लगा है. एक तरफ जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) की एक्स पोस्ट आने के बाद भारत-पाक संघर्ष ठहर गया तो वहीं, कांग्रेस का मानना है कि एक समय ऐसा था 1971 के युद्ध में अमेरिका जब भारत को पाकिस्तान पर हमला करने से रोक रहा था और इंदिरा गांधी ने उसको 16 दिनों तक कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद 16 दिनों तक चले युद्ध में पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. इसी कड़ी में भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव खत्म होने के बाद मध्य प्रदेश में पोस्टर राजनीति शुरू हो गई है.

जो सेना ने जो कहा वही PM ने बताया
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस कार्यालय के बाहर एक पोस्ट लगाया गया है कि जिसमें लिखा है कि इंदिरा गांधी होना आसान नहीं है. पोस्टर पर राहुल गांधी और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का फोटो चस्पा है. इसी बीच प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर प्रधानमंत्री के वक्तव्य को लेकर कहा कि पीएम मोदी ने अपने 22 मिनट के वक्तव्य में वही बातें कही हैं जो सेना ने अलग-अलग समय पर कही थीं. उन्होंने कहा कि यह देश के लिए चिंता का विषय है कि ऐसे समय में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक्स हैंडल से एक पोस्ट आता है कि मैंने दोनों देशों से बात की और वे सीजफायर के लिए मान जाते हैं.

पाक की भारत के सामने खड़े होने की औकात नहीं
जीतू ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के एक्स पोस्ट आने के बाद विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने संघर्षविराम का एलान कर दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की भारत के सामने खड़े होने की हैसियत नहीं है और मैं समझता हूं कि राष्ट्रपति ट्रंप का व्यवहार भारत-पाकिस्तान को एक जगह पर खड़ा करना चिंता का विषय है. उन्होंने केंद्र सरकार से पूछा कि क्या देश की विदेश नेती अमेरिका के पास गिरवी रखी है? मालूम हो कि भारत ने सीजफायर से पहले पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला करके पाकिस्तान की कमर तोड़ने का काम किया. संघर्षविराम होने के बाद भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि पाकिस्तान में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं.
यह भी पढ़ें- ‘पाक में आतंकियों के पास छिपने की कोई जगह नहीं’, आदमपुर एयरबेस से गरजे PM मोदी
