Home मनोरंजन Cannes 2025 के रेड कार्पेट पर चलेंगी 77 साल की ये एक्ट्रेस, 55 साल पुरानी फिल्म की होगी फेस्टिवल में स्क्रीनिंग

Cannes 2025 के रेड कार्पेट पर चलेंगी 77 साल की ये एक्ट्रेस, 55 साल पुरानी फिल्म की होगी फेस्टिवल में स्क्रीनिंग

by Preeti Pal
0 comment
Cannes 2025 के रेड कार्पेट पर चलेंगी 77 साल की ये एक्ट्रेस, 55 साल पुरानी इस फिल्म की होगी फेस्टिवल में स्क्रीनिंग

Cannes 2025: आज यानी 13 मई से 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरूआत हो चुकी है. इस बार एक 55 साल पुरानी फिल्म की स्क्रीनिंग भी होने वाली है.

13 May, 2025

Cannes 2025: कई दिनों से भारत में भी कान्स फिल्म फेस्टिवल की चर्चा हो रही है. आज यानी मंगलवार 13 मई से शुरू हो चुके 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल को लेकर भारत के लोग भी काफी एक्साइटेड हैं. इस साल कान्स के रेड कार्पेट पर 77 साल की इंडियन फिल्म एक्ट्रेस भी अपना जलवा दिखाने वाली हैं. दरअसल, 70s की पॉपुलर और बोल्ड एक्ट्रेस सिमी गरेवाल की फिल्म ‘अरण्येर दिन रात्रि’ कान्स में अपनी स्क्रीनिंग के लिए तैयार है

55 साल पुरानी फिल्म की स्क्रीनिंग

सत्यजीत रे के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘अरण्येर दिन रात्रि’ साल 1970 में रिलीज हुई थी. अब 4K रिस्टोर्ड वर्जन में इस फिल्म की स्क्रीनिंग कान्स फिल्म फेस्टिवल में होने वाली है. इस बंगाली फिल्म में सिमी गरेवाल ने दुली नाम की एक आदिवासी लड़की का रोल किया था. अब उनकी ये फिल्म 19 मई को कान्स क्लासिक्स सेक्शन में शामिल होगी.

यह भी पढ़ेंः Bhool Chuk Maaf Update: एक बार फिर फंसी Rajkumar Rao की फिल्म, OTT ने भी कहा ‘भूल चूक माफ’!

इन फिल्मों में आईं नज़र

सिमी गरेवाल ‘कर्ज’, ‘चलते चलते’ और ‘मेरा नाम जोकर’ जैसी कई फिल्मों के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया. इस वीडियो में वो कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए अपना आउटफिट चुनती हुई नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि कान्स के रेड कार्पेट पर 77 साल की सिमी गरेवाल डिजाइनर करण बेरी और लियोन वाज़ के कॉउचर लेबल कार्लियो की ड्रेस पहनने वाली हैं. इस वीडियो के साथ सिमी ने कैप्शन में लिखा-‘आखिरकार मैंने तय कर लिया है कि मैं कान्स के रेड कार्पेट पर किस डिजाइनर का आउटफिट पहनूंगी! 19 मई को मेरी फिल्म ‘अरण्येर दिन रात्रि’ पेश करेंगे. इसे वेस एंडरसन, मार्टिन स्कॉर्सेसी और हेरिटेज फाउंडेशन ने रीस्टोर किया है’.

Cannes 2025

बन चुके हैं कई रीमेक

सिमी गरेवाल की फिल्म ‘अरण्येर दिन रात्रि’ राइट सुनील गंगोपाध्याय के इसी नाम के नोवल पर बेस्ड है. ‘डेज़ एंड नाइट्स इन द फॉरेस्ट’ नाम की फिल्म भी इसी नोवल पर बनी थी जिसमें सौमित्र चटर्जी, रोबी घोष, सुभेंदु चटर्जी, समित भांजा, अपर्णा सेन और शर्मिला टैगोर जैसे एक्टर्स साथ नज़र आए थे. वैसे, कान्स में सिमि गरेवाल के अलावा, प्रोड्यूसर पूर्णिमा दत्ता, मार्गरेट बोडे, शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर भी “अरण्येर दिन रात्रि” की स्क्रीनिंग में हिस्सा लेने के लिए 19 मई को कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल होंगे.

यह भी पढ़ेंः 4100 करोड़ की ब्लॉकबस्टर से एक कदम दूर थीं ऐश्वर्या ! 20 साल पहले की एक चुप्पी, और छिन गया मौका

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?