Home Latest News & Updates मोदी 31 मई को जाएंगे मध्य प्रदेश, अहिल्याबाई होल्कर जयंती समारोह में लेंगे भाग, जारी करेंगे डाक टिकट

मोदी 31 मई को जाएंगे मध्य प्रदेश, अहिल्याबाई होल्कर जयंती समारोह में लेंगे भाग, जारी करेंगे डाक टिकट

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
PM MODI

प्रधानमंत्री राज्‍य में अंतिम सिरे तक हवाई संपर्क को बढ़ावा देने के लिए दतिया और सतना हवाई अड्डों का उद्घाटन करेंगे.

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर 31 मई को मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी भोपाल में लोकमाता देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में भाग लेंगे. समारोह सुबह करीब 11:15 बजे शुरू होगा. इस दौरान मोदी भोपाल में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे. मोदी एक सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री लोकमाता देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में शामिल होने के साथ-साथ लोकमाता देवी अहिल्याबाई को समर्पित एक स्मारक डाक टिकट और एक विशेष सिक्का भी जारी करेंगे. 300 रुपये के सिक्के पर अहिल्याबाई होल्कर का चित्र होगा.

विकास परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

इस मौके पर प्रधानमंत्री जनजातीय, लोक और पारंपरिक कलाओं में योगदान के लिए एक महिला कलाकार को राष्ट्रीय देवी अहिल्याबाई पुरस्कार भी प्रदान करेंगे. प्रधानमंत्री उज्जैन में आगामी सिंहस्थ महाकुंभ 2028 से संबंधित क्षिप्रा नदी पर 860 करोड़ रुपये से अधिक के घाट निर्माण कार्यों की आधारशिला रखेंगे. सरकार नदियों के जल प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए स्टॉप डैम, बैराज और वेंटेड कॉजवे जैसे विभिन्न बुनियादी ढांचों का निर्माण कराएगी.

हवाई सुविधाओं में होगी बढ़ोतरी

प्रधानमंत्री मोदी सूबे के अंतिम छोर तक हवाई संपर्क को बढ़ावा देने के लिए दतिया और सतना हवाई अड्डों का उद्घाटन करेंगे. जिससे विंध्य क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, उद्योग और पर्यटन के नए अवसर खुलेंगे. शहरों में यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रधानमंत्री इंदौर मेट्रो की येलो लाइन के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर भी यात्री सेवाओं का उद्घाटन करेंगे. इससे यातायात और प्रदूषण में कमी आने के साथ ही यात्रियों को आरामदायक यात्रा की सुविधा मिलेगी.

भवन निर्माण के लिए देंगे पहली किस्त

प्रधानमंत्री 1,271 अटल ग्राम सुशासन भवनों के निर्माण के लिए 480 करोड़ रुपये से अधिक की पहली किस्त हस्तांतरित करेंगे. इन भवनों के बनने से ग्रामीणों को काफी सुविधाएं मिलेंगी. ग्राम पंचायतों को प्रशासनिक कार्यों का प्रबंधन, बैठकों का आयोजन करने और रिकॉर्ड को अधिक कुशलता से बनाए रखने में सहायता मिलेगी.

ये भी पढ़ेंः Bihar: मोदी ने दी 48,520 करोड़ की सौगात, सोननगर-मोहम्मदगंज तीसरी लाइन राष्ट्र को समर्पित

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?