Home Latest News & Updates महाराष्ट्र को मिलेगा ‘पाताल लोक’: 80 किमी/घं. की रफ्तार से दौड़ेगी मुंबई, CM का जाम मुक्त शहर का सपना

महाराष्ट्र को मिलेगा ‘पाताल लोक’: 80 किमी/घं. की रफ्तार से दौड़ेगी मुंबई, CM का जाम मुक्त शहर का सपना

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
jam in mumbai

CM Fadnavis: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में बढ़ते जाम और भीड़भाड़ से राहत दिलाने के लिए एक बड़े प्लान की घोषणा की है.

CM Fadnavis: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में बढ़ते जाम और भीड़भाड़ से राहत दिलाने के लिए एक बड़े प्लान की घोषणा की है. सरकार शहर में सुरंगों का विशाल भूमिगत नेटवर्क तैयार कर रही है, जिसे फडणवीस ने ‘पाताल लोक’ नाम दिया. यह नेटवर्क एक समानांतर सड़क प्रणाली की तरह काम करेगा, जिससे सड़कों पर यातायात का दबाव कम होगा और आवागमन सुगम बनेगा. फडणवीस के अनुसार, यह परियोजना मुंबई के ट्रैफिक ढांचे में बड़ा बदलाव लाएगी और नागरिकों को तेज, सुरक्षित व बाधा-रहित यातायात का नया विकल्प देगी. फडणवीस ने IIMUN (भारत का संयुक्त राष्ट्र के लिए अंतर्राष्ट्रीय आंदोलन) के यूथ कनेक्ट सत्र में कहा कि नियोजित सुरंग ग्रिड शहर को कई दिशाओं में कवर करेगा. उन्होंने कहा कि हम मुंबई शहर में पूरी तरह से जाम खत्म करने और भीड़भाड़ कम करने के लिए सुरंगों का एक व्यापक नेटवर्क ‘पाताल लोक’ बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह मौजूदा मुख्य मार्गों के लिए एक नए रूट के रूप में काम करेगा.

समानांतर सड़कों का बनेगा जाल

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मौजूदा सड़कों के समानांतर नेटवर्क होगा. उन्होंने कहा कि मेट्रो कॉरिडोर का विस्तार इस योजना का पूरक होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि दक्षिण मुंबई से भयंदर (ठाणे जिले में) तक सड़क पश्चिमी एक्सप्रेस हाईवे के लिए जामरहित समानांतर मार्ग के रूप में काम करेगी. उन्होंने कहा कि मुंबई का 60 प्रतिशत हिस्सा पश्चिमी एक्सप्रेसवे पर चलता है. जब तक आप इसे भीड़भाड़ मुक्त नहीं करते, कोई समाधान नहीं है. उन्होंने कहा कि हम समानांतर सड़कों का एक नेटवर्क बना रहे हैं, जहां वाहनों की औसत गति 80 किमी प्रति घंटा होगी. फडणवीस ने ठाणे-बोरीवली और मुलुंड-गोरेगांव सहित निर्माणाधीन कई सुरंग परियोजनाओं का ज़िक्र किया. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व-पश्चिम संपर्क में सुधार होगा. बोरीवली और गोरेगांव के बीच एक समानांतर सड़क और वर्ली-शिवडी कनेक्टर, जिसके अगले साल बनने की उम्मीद है, अटल सेतु से बांद्रा-वर्ली सी लिंक तक लोगों को सुगम आवाजाही मिलेगी.

द्वितीय श्रेणी के किराए में नहीं होगी वृद्धि

फडणवीस ने कहा कि ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के माध्यम से अटल सेतु को गिरगांव चौपाटी से जोड़ने वाली सुरंग तीन साल में पूरी हो जाएगी. उन्होंने कहा कि इससे मौजूदा ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी. बांद्रा से बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स तक प्रस्तावित सुरंग से लोगों को घरेलू हवाई अड्डे तक पहुंचने में आसानी होगी. उन्होंने कहा कि दक्षिण मुंबई से घरेलू हवाई अड्डे तक लोग 20 मिनट में पहुंच सकेंगे. फडणवीस ने कहा कि मेट्रो रेल, उपनगरीय लोकल ट्रेनों और बेस्ट बसों के लिए एक ही टिकट उपलब्ध कराने हेतु एक एकीकृत मुंबई वन ऐप लॉन्च किया गया है. उन्होंने आश्वासन दिया कि लगभग 90 लाख लोग प्रतिदिन उपनगरीय ट्रेनों से यात्रा करते हैं. कहा कि इतने सारे बदलावों के बावजूद द्वितीय श्रेणी के किराए में एक भी रुपये की वृद्धि नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी उपनगरीय सेवाएं धीरे-धीरे वातानुकूलित हो जाएंगी.

ये भी पढ़ेंः J&K में ट्रैफिक सुधार पर फोकस: लोगों को जाम से मिलेगी मुक्ति, भीड़भाड़ होगी कम, ITMS से रखेंगे नजर

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?