Home Top News मेस्सी इवेंट की अव्यवस्था पर पुलिस सख्तः मुख्य आयोजक कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार

मेस्सी इवेंट की अव्यवस्था पर पुलिस सख्तः मुख्य आयोजक कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
arrest

Lionel Messi in Kolkata: कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में शनिवार को लियोनेल मेस्सी फुटबॉल कार्यक्रम के दौरान हुई अराजकता मामले में पुलिस ने कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सताद्रु दत्ता को गिरफ्तार कर लिया.

Lionel Messi in Kolkata: कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में शनिवार को लियोनेल मेस्सी फुटबॉल कार्यक्रम के दौरान हुई अराजकता मामले में पुलिस ने कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सताद्रु दत्ता को गिरफ्तार कर लिया. हालात इतने खराब हो गए थे कि अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता कप्तान को मैदान जल्दी छोड़ना पड़ा था. स्टेडियम में हुई अराजकता का स्वतः संज्ञान लेते हुए बिधाननगर पुलिस ने दत्ता को आयोजन के कुप्रबंधन के आरोप में कोलकाता हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया. हवाई अड्डे पर वह मेस्सी और उनके दल को हैदराबाद जाते समय विदा करने गए थे. पश्चिम बंगाल के डीजीपी राजीव कुमार ने बताया कि हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या आयोजकों की ओर से कोई कुप्रबंधन हुआ था, जिसके कारण स्टेडियम में अराजकता फैली. पुलिस ने अब स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है. पुलिस ने हवाई अड्डे के एक प्रस्थान लाउंज में सताद्रु दत्ता और उनके प्रबंधक से पूछताछ की.

टिकटों की कीमत वापस करेगा आयोजक

डीजीपी कुमार ने बताया कि आयोजक ने लिखित में दिया है कि वह निराश दर्शकों को बेचे गए टिकटों की कीमत वापस कर देगा. मेस्सी की संक्षिप्त उपस्थिति के बाद, जो 2011 के बाद इस स्टेडियम में उनकी पहली उपस्थिति थी, एक भव्य फुटबॉल आयोजन होने की उम्मीद थी, लेकिन स्टेडियम में व्यापक हिंसा और अव्यवस्था फैल गई. जिससे बड़ी संख्या में दर्शक निराश हो गए, क्योंकि दूर-दूर से भारी रकम चुकाकर टिकट खरीदने के बावजूद वे अपने सुपरस्टार की एक झलक भी नहीं देख पाए. पुलिस ने बताया कि वे इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि आयोजकों ने स्टेडियम परिसर के अंदर बोतलबंद पानी और पेय पदार्थों की बिक्री की अनुमति कैसे दी, जबकि ऐसे आयोजनों के दौरान ये प्रतिबंधित वस्तुएं हैं.

दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाईः एडीजी

डीजीपी ने कहा कि हजारों पानी की बोतलों को क्रोधित दर्शकों ने मिसाइलों की तरह इस्तेमाल करते हुए पिच के अंदर फेंका. उन्होंने गैलरी से कुर्सियां ​​भी उखाड़ दीं और उनका इस्तेमाल मैदान के अंदर बचाव कर रहे पुलिसकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों पर गोला-बारूद के रूप में किया. दर्शकों ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा प्रवेश द्वारों पर ऐसी वस्तुओं को बाहर से प्रतिबंधित करने के बावजूद स्टेडियम के अंदर पानी की बोतलें अत्यधिक कीमत पर बेची जा रही थीं. पुलिस ने स्वीकार किया कि मेस्सी द्वारा मैदान पर अपने फुटबॉल कौशल का प्रदर्शन न करने के कारण गैलरी में तनाव का माहौल था. एडीजी (कानून और व्यवस्था) जावेद शमीम ने कहा कि हम इस मामले की जांच कर रहे हैं. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि साल्ट लेक स्टेडियम में आज जो कुछ भी हुआ उसके लिए जो भी जिम्मेदार हैं उन्हें दंडित किया जाएगा. कहा कि संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः कोलकाता में मेस्सी के कार्यक्रम में मची अफरा-तफरी, ममता ने दिए जांच के आदेश; फिर मांगी माफी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?