Navjot Kaur Sidhu: नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी और पार्टी लीडर नवजोत कौर सिद्धू ने कांग्रेस में चल रही अंदरूनी गुटबाजी के बारे में कहा कि जो 500 करोड़ देता है, वही सीएम बनता है.
7 December, 2025
Navjot Kaur Sidhu: नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी और पार्टी लीडर नवजोत कौर सिद्धू ने पंजाब की राजनीति के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी उसी को मुख्यमंत्री बनाती है जो उन्हें पैसे देता है. राज्य में कथित तौर पर बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर समेत कई मुद्दों पर गवर्नर गुलाब चंद कटारिया से मिलने के बाद शनिवार को नवजोत कौर ने पति सिद्धू की राजनीति में वापसी के लिए कांग्रेस के सामने बड़ी शर्त भी रख दी है.
‘500 करोड़ देने वाला ही सीएम बनता है’
नवजोत कौर ने कहा है कि अगर कांग्रेस उन्हें पंजाब में पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करती है, तो वह एक्टिव पॉलिटिक्स में वापस आ जाएंगे.नवजोत कौर सिद्धू ने आगे कहा कि उनके पास किसी पार्टी को देने के लिए पैसे नहीं हैं, लेकिन वे पंजाब को “गोल्डन स्टेट” बना सकते हैं. उन्होंने रिपोर्टर्स से कहा, “हम हमेशा पंजाब और पंजाबियत की बात करते हैं…लेकिन हमारे पास 500 करोड़ रुपये नहीं हैं जो हम मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने के लिए दे सकें.” जब उनसे पूछा गया कि क्या किसी ने उनसे पैसे मांगे हैं, तो उन्होंने कहा कि किसी ने नहीं मांगे हैं, लेकिन “जो 500 करोड़ रुपये का सूटकेस देता है, वही CM बन जाता है.”
कांग्रेस में चल रही गुटबाजी?
नवजोत कौर ने पंजाब कांग्रेस यूनिट के अंदर “अंदरूनी लड़ाई” की ओर भी इशारा किया और दावा किया कि पहले से ही पांच नेता मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदार हैं और वे सिद्धू को आगे नहीं आने देंगे. उन्होंने कहा कि उनके पति कांग्रेस और पार्टी लीडर प्रियंका गांधी वाड्रा से “बहुत जुड़े हुए” थे, लेकिन इतनी अंदरूनी लड़ाई के साथ, मुझे नहीं लगता कि वे नवजोत सिद्धू को प्रमोट होने देंगे क्योंकि पहले से ही पांच CM चेहरे हैं और वे कांग्रेस को हराने पर तुले हुए हैं. अगर वे (हाईकमान) यह समझते हैं तो यह अलग बात है.”
2027 में होंगे चुनाव
गौरतलब है कि पंजाब में 2027 में विधानसभा चुनाव होने वाले है. ऐसे में पंजाब सियासत अभी से गरम होना शुरू हो गई है. ऐसे में सिद्धू की वापसी की भी अटकलें लगाई जा रही हैं. पंजाब कांग्रेस के पूर्व चीफ सिद्धू पिछले कई महीनों से पार्टी कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनावों में भी कैंपेन नहीं किया था. सिद्धू ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में क्रिकेट कमेंट्री में वापसी की थी. अप्रैल में, सिद्धू ने अपनी जिंदगी के अनुभव शेयर करने, क्रिकेट, कमेंट्री, मोटिवेशनल बातों, लाइफस्टाइल के बारे में बात करने के लिए अपना नया YouTube चैनल ‘नवजोत सिद्धू ऑफिशियल’ लॉन्च किया था. उस समय, जब सिद्धू से एक्टिव पॉलिटिक्स में लौटने के बारे में पूछा गया था, तो उन्होंने कहा था कि यह तो समय ही बताएगा.
यह भी पढ़ें- ‘हिंदू रेट ऑफ ग्रोथ नहीं, हिंदुस्तान रेट ऑफ ग्रोथ है’, गुलामी की मानसिकता पर बोले PM मोदी
