Dharmendra Terahvin: धर्मेंद्र की तेरहवीं पर मथुरा में उनकी याद में हवन और शांति पाठ करवाया गया. इसके बाद मथुरावासियों ने तेरहवीं को भोजन भी करवाया, जिसमें 10 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए.
7 December, 2025
Dharmendra Terahvin: बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र के निधन के बाद उनके फैंस अपने अपने तरीके से उनके प्रति अपना प्यार दिखा रहे हैं. धर्मेंद्र को मथुरा के एक गांव में शनिवार को एक अनोखी श्रद्धांजलि दी गई. धर्मेंद्र की तेरहवीं पर मथुरा में उनकी याद में हवन और शांति पाठ करवाया गया. इसके बाद मथुरावासियों ने तेरहवीं को भोजन भी करवाया, जिसमें 10 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए.
तेरहवीं में शोले की स्क्रीनिंग
मथुरा में स्थानीय लोगों ने एक रस्मी ‘तेरहवीं’ का आयोजन किया, जिसमें करीब 10,000 लोग इकट्ठा हुए. यह तेरहवीं भोज बलदेव इलाके के सेलखेड़ा गांव में हुआ, जहां फैंस ने पारंपरिक ‘हवन’, ‘शांतिपाठ’ किया और बाद में एक्टर के सम्मान में ‘ब्रह्मभोज’ का आयोजन किया. श्रद्धांजलि के तौर पर उनकी मशहूर फिल्म ‘शोले’ की स्क्रीनिंग भी रखी गई. फिल्म को देखकर हर किसी की आंखें नम थीं.

‘धर्मेंद्र परिवार का सदस्य थे’
ऑर्गनाइजर और उनके फैन गोपाल सिंह पहलवान और लखन सिंह ने कहा कि पूरा गांव एक्टर को “अपने परिवार का सदस्य” मानता था. उन्होंने कहा, “हम सभी उनकी मौत से बहुत दुखी हैं. अपना सम्मान और प्यार दिखाने के लिए, हमने ‘तेरहवीं’ की रस्में निभाने का फैसला किया.” उन्होंने बताया कि न सिर्फ सेलखेड़ा के लोगों को बल्कि आस-पास के करीब एक दर्जन गांवों के लोगों को भी न्योता दिया गया था, जिससे 10,000 से ज़्यादा लोग आए. ऑर्गनाइजर ने कहा, “हवन, प्रार्थना और दावत पूरे पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ की गई.”
मथुरा से एमपी हैं हेमा मालिनी
धर्मेंद्र का 24 नवंबर को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. उनकी पत्नी, एक्टर से पॉलिटिशियन बनीं हेमा मालिनी, मथुरा से मौजूदा MP हैं, जो 2024 में तीसरी बार चुनी गई हैं. धर्मेंद्र अपने पिछले चुनाव कैंपेन के दौरान भी मथुरा आए थे. उनके निधन से परिवार, इंडस्ट्री और उनके फैंस को गहरा सदमा लगा है. उनका जाना फिल्मी जगत के एक सुनहरे अध्याय के अंत जैसा है. उनके फैंस केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं.
यह भी पढ़ें- Dhurandhar ने पहले ही दिन कर दिया कमाल, पूरी रात हाउसफुल रहे Ranveer Singh की फिल्म के शो, जानें कितनी हुई कमाई
