Rajendra Nagar Student Suicide: दिल्ली के राजेंद्र नेगर में मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर 10वीं के छात्र ने आत्महत्या कर ली. छात्र ने एक सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें उसने शिक्षकों पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
20 November, 2025
Rajendra Nagar Student Suicide: दिल्ली में एक बार फिर स्कूल की प्रताड़ना के तंग आकर एक बच्चे ने अपनी जान दे दी. दिल्ली के राजेंद्र नेगर में मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर 10वीं के छात्र ने आत्महत्या कर ली. मरने से पहले छात्र ने एक सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें उसने स्कूल के शिक्षकों पर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. मृतक छात्र के पिता ने आरोप लगाया कि स्कूल के शिक्षक लगातार उनके बेटे को परेशान कर रहे थे, प्रताड़ना इतनी बढ़ गई कि उसने अपनी जान दे दी. दिल्ली पुलिस परिजनों की शिकायत के आधार स्कूल के खिलाफ एफआईआर दर्ज ली है और मामले की जांच कर रही है.
ससुाइड नोट में बताया दर्द
पुलिस ने आगे बताया कि छात्र के स्कूल बैग से एक सुसाइड नोट मिला है. छात्र ने सुसाइड नोट में स्कूल को अपनी आत्महत्या का जिम्मेदार बताया है और अपने परिवार से माफी मांगी है. उसने अपने अंग दान करने की इच्छा भी जताई है. छात्र ने लिखा ‘कृपया ऐसा न्याय करवाए कि आगे किसी बच्चे को मेरी तरह न झेलना पड़े.’ पिता ने बताया कि एक टीचर कई दिनों से उनके बेटे को धमकी दे रही थी कि वे उसका ट्रांसफर सर्टिफिकेट जारी कर देगी. उसने छात्र को क्लास में धक्का भी दिया, जब वह गिर गया तो उसने कहा वह ओवरएक्टिंग और ड्रामा कर रहा है. उसने पूरी क्लास में छात्र की बेइज्जती की. इसके बाद टीचर ने कहा कि वो कितना भी रोए उन्हें फर्क नहीं पड़ता. उस समय प्रिंसिपल भी वहां मौजूद थी, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा.

पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने कहा, “18 नवंबर को, जब पिता अपनी मां के इलाज के लिए कोल्हापुर गए थे, तो उनका बेटा हमेशा की तरह सुबह 7:15 बजे स्कूल के लिए निकला. दोपहर करीब 2:45 बजे उन्हें एक फोन आया, जिसमें बताया गया कि उनका बेटा राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन से गिर गया है और उसे अस्पताल ले जाया गया है. परिवार को बाद में पता चला कि अस्पताल पहुंचने पर लड़के को मृत घोषित कर दिया गया था.” पुलिस ने मृतक के सहपाठियों, परिजनों और सभी शिक्षकों के बयान दर्ज करना शुरू कर दिया है.
पालघर में छात्रा की मौत
इसी तरह महाराष्ट्र के पालघर में 6 कक्षा की छात्रा की शिक्षक द्वारा प्रताड़ित करने पर मौत हो गई. 8 नवंबर को देर से स्कूल पहुंचने के बाद लड़की को कथित तौर पर 100 उठक-बैठक करने के लिए मजबूर किया गया था. उसकी मां ने आरोप लगाया है कि लड़की की मृत्यु उसके शिक्षक द्वारा दी गई “अमानवीय सजा” के कारण हुई. शिक्षक ने छात्रा को पीठ पर स्कूल बैग के साथ उठक-बैठक करने के लिए मजबूर किया था. अधिकारी ने कहा कि 13 वर्षीय लड़की को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं और वह सजा सहन नहीं कर सकती थी. वह बीमार हो गईं और उसे मुंबई के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां सात दिनों के बाद उसकी मृत्यु हो गई. पुलिस ने मंगलवार रात शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के 25 साल पूरे होने पर पूर्व CM भगत सिंह कोश्यारी का खास इंटरव्यू, Live Times पर
