Maddock 5 Upcoming Movies: मैडॉक फिल्म्स ने फैन्स को बड़ा सरप्राइज़ दिया है. दरअसल, आने वाले 5 सालों में वो 7 बड़ी फिल्में रिलीज़ करने का दावा कर रहे हैं. आप भी देखें लिस्ट.
20 November, 2025
Maddock 5 Upcoming Movies: भारत के सबसे बड़े हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स को बनाने वाले दिनेश विजान अब मैडॉक फिल्म्स को एक नए लेवल पर ले जाने की तैयारी में हैं. ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’, ‘मुंज्या’ और ‘थम्मा’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के बाद मैडॉक अपने हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स (MHCU) को और बड़ा और एंटरटेनिंग बनाने जा रहा है. इंडियन लोककथाओं और देसी ह्यूमर से भरी ये दुनिया अब और बड़ी और ज्यादा नई कहानियों के साथ लोगों को एंटरटेन करने वाली है. साल 2018 में फिल्म ‘स्त्री’ से शुरू हुआ ये सफर अब एक फुल-फ्लेज्ड सिनेमैटिक यूनिवर्स बन चुका है, जिसे दुनियाभर की ऑडियन्स पसंद करती हैं. ऐसे में अब दिनेश विजान और उनकी टीम अगले कुछ सालों के लिए और भी धमाकेदार प्लान लेकर आए हैं.

5 सालों में 7 नई फिल्में
हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में दिनेश विजान ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की अनाउंसमेंट की. उन्होंने बताया कि आने वाले 5 साल में मैडॉक 7 नई हॉरर-कॉमेडी फिल्में रिलीज़ करेगा. यानी MHCU अब और फैलेगा और ऑडियन्स को लगातार एंटरटेन करता रखेगा. आज जहां कई बड़े बजट की फिल्में अच्छा कलेक्शन करने के लिए स्ट्रगल कर रही हैं, वहीं मैडॉक की फिल्में अपने देसी कंटेंट और अलग तरह की कहानियों की वजह से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. दिनेश विजान का मानना है कि उनकी सक्सेस का राज बोल्ड और यूनिक नैरेटिव है, जो किसी फॉर्मूले पर नहीं चलते बल्कि भारतीय संस्कृति की गहराई से इंस्पायर होते हैं.
यह भी पढ़ेंःParineeti Chopra और Raghav Chadha ने बेटे का नाम रखा ज़रा हटके, आप भी देखें पहली झलक और जानें नाम का मतलब

स्मार्टफोन और AI
दिनेश विजान ने मज़ाक में कहा कि आज फिल्मों का सबसे बड़ा मुकाबला किसी दूसरे प्रोडक्शन हाउस से नहीं, बल्कि एक छोटे से स्मार्टफोन से है. लोग छोटे-छोटे वीडियो और क्विक एंटरटेनमेंट की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में मैडॉक अपनी कहानियों को थिएटर, ओटीटी और मोबाइल, हर प्लेटफॉर्म पर आसानी से ले जाने की तैयारी कर रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि अगले 18-24 महीनों में AI और VFX फिल्म इंडस्ट्री को पूरी तरह बदल देंगे. इससे हर स्टोरी टेलर के पास क्रिएशन की ताकत होगी.

आने वाली फिल्में
दिनेश विजान के मैडॉक की अपकमिंग फिल्मों में, ‘इक्कीस’ का नाम है. इसे श्रीराम राघवन डायरेक्ट करेंगे. ये फिल्म एक वॉर ड्रामा होगी जो सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल की कहानी पर बेस्ड होगी. इसमें अगस्त्य नंदा और धर्मेंद्र लीड रोल में नजर आएंगे. दूसरी तरफ दिनेश के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में ‘शक्ति शालिनी’, ‘भेड़िया 2’, ‘चामुंडा’, ‘महा मुंज्या’, ‘पहला महायुद्ध’ और ‘दूसरा महायुद्ध’ जैसी फिल्में पाइपलाइन में हैं. 7 नई फिल्मों के साथ ये साफ है कि मैडॉक फिल्म्स इंडियन एंटरटेनमेंट की दुनिया में सबसे बड़ा सिनेमैटिक यूनिवर्स खड़ा करने की तरफ बढ़ रहा है.
