Tatanagar-Ernakulam Express Fire: आंध्रप्रदेश के यलमंचिली में टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस में आग लग गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
29 December, 2025
Tatanagar-Ernakulam Express Fire: सोमवार को आंध्रप्रदेश के यलमंचिली में टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस में आग लग गई. आग इतनी भयानक थी की ट्रेन के दो डिब्बे जलकर खाक हो गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि उन्हें रात 12:45 बजे आग लगने की जानकारी मिली. अधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि जब ट्रेन में आग लगी, तो प्रभावित कोचों में से एक में 82 यात्री और दूसरे में 76 यात्री थे. दुर्भाग्य से, B1 कोच से एक शव मिला.
आग बुझाने के बाद ट्रेन रवाना
शुरुआती जांच में सामने आया कि बी-1 और एम-2 कोच के में आग लग गई थी. आग देखते ही लोको पायलट ने ट्रेन को एलामंचिली स्टेशन के पास रोक दिया. दमकल की गाड़ियां पहुंचने तक आग दोनों कोचों में आग फैल चुकी थी. घबराए यात्री ट्रेन से उतरकर स्टेशन की ओर भागने लगे. पूरा स्टेशन धूएं से भर गया. काफी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में सफल हुईं. ट्रेन से दो क्षतिग्रस्त कोचों को अलग कर दिया गया, जिसके बाद ट्रेन एर्नाकुलम की ओर रवाना हो गई. क्षतिग्रस्त कोचों में सवार यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजा जाएगा.
एक यात्री की जलकर मौत
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए दो फोरेंसिक टीमें काम कर रही हैं. शुरुआती जांच में पता चला है कि B-1 AC कोच के ब्रेक जाम होने की वजह से आग फैली. इस हादसे में विशाखापत्तनम के रहने वाले 70 साल के चंद्रशेखर सुंदर, जो B-1 कोच में सफर कर रहे थे, जिंदा जल गए. इसके अलावा, करीब 20 से ज्यादा यात्रियों को मामूली चोटें आईं. आग में सभी यात्रियों का सामान भी जलकर खाक हो गया.
गृह मंत्री ने दुख व्यक्त किया
हादसे की वजह से विशाखापत्तनम-विजयवाड़ा रेल रूट पर कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सुबह 3:30 बजे के बाद यात्रियों को दूसरी ट्रेनों और बसों से उनके गंतव्य तक पहुंचाने का इंतजाम किया जा रहा है. आंध्रप्रदेश की गृह मंत्री वंगालपुडी अनीता ने एर्नाकुलम एक्सप्रेस में हुई आग की घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने फोन पर हादसे की पूरी जानकारी ली और घायलों के इलाज का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें- उन्नाव रेप केस: क्या रद्द होगी कुलदीप सेंगर की सजा पर लगी रोक? CJI की पीठ सुनाएगी फैसला
