Home Latest News & Updates उपराज्यपाल ने दौरे में जाना सचः कहा- लद्दाख के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में भारी अंतर

उपराज्यपाल ने दौरे में जाना सचः कहा- लद्दाख के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में भारी अंतर

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Ladakh Lieutenant Governor Kavinder Gupta

Lieutenant Governor Visit: प्रशासन की प्राथमिकता शहरी केंद्रों और केंद्र शासित प्रदेश के दूरदराज के गांवों के बीच विकासात्मक अंतर को पाटना है.

Lieutenant Governor Visit: लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने कहा है कि यहां के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के विकास में भारी अंतर है. इस अंतर को पाटना प्रशासन का पहली प्राथमिकता है. गुप्ता ने शुक्रवार को न्योमा उप-मंडल के अपने पहले दौरे के दौरान एक जनता दरबार में कहा कि प्रशासन समान विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और यह सुनिश्चित करता है कि विकास, कल्याणकारी योजनाओं और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग, विशेष रूप से ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों तक पहुंचे, जो अक्सर भौगोलिक और जलवायु चुनौतियों के कारण उपेक्षित रह जाते हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी गांव, चाहे वह कितना भी दूरस्थ या पहुंच में कठिन क्यों न हो, प्रगति की यात्रा में पीछे नहीं रहेगा. कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता शहरी केंद्रों और केंद्र शासित प्रदेश के दूरदराज के गांवों के बीच विकासात्मक अंतर को पाटना है.

लोगों के सीधे जुड़ाव से विकास को मिलती है गति

उन्होंने कहा कि शासन निरंतर संवाद पर आधारित होना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों के साथ सीधा जुड़ाव रिश्तों को मजबूत करता है, सेवा वितरण में सुधार करता है और सामाजिक-आर्थिक विकास को गति देता है. कारगिल और सुरू घाटी की अपनी हालिया यात्राओं को याद करते हुए गुप्ता ने जोर देकर कहा कि इस तरह के जमीनी स्तर के दौरे क्षेत्र-विशिष्ट मुद्दों की पहचान करने और उसे हल करने में मदद करते हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि हमारी प्राथमिकता प्रत्यक्ष संचार और उत्तरदायी कार्रवाई के माध्यम से स्थानीय चिंताओं को हल करना है. उन्होंने लद्दाख को कनेक्टिविटी और पर्यटन के एक मॉडल में बदलने के लिए अपने दृष्टिकोण को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि योजनाओं में केंद्र शासित प्रदेश में सड़क और दूरसंचार नेटवर्क का विस्तार करना, दूरदराज के इलाकों में पर्यटन बुनियादी ढांचे का विकास करना और यात्रियों और बाइकर्स को आराम प्रदान करने के लिए प्रमुख मार्गों पर हर 30 किमी पर कैफेटेरिया, वॉशरूम और स्मारिका दुकानें स्थापित करना शामिल है.

समृद्ध और आत्मनिर्भर लद्दाख बनाना शासन का उद्देश्य

उपराज्यपाल ने कहा कि उमलिंग ला दर्रे पर सबसे अच्छी सड़क बनाई जाएगी, जिससे पर्यटकों को आवागमन में दिक्कत न हो. उपराज्यपाल गुप्ता ने घोषणा की कि पर्यटन अर्थव्यवस्था में सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लद्दाख होमस्टे नीति का लाभ स्थानीय लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. भारत-चीन सीमा के पास चांगथांग की रणनीतिक स्थिति की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि भारत का ध्यान मुध हवाई पट्टी जैसे रक्षा बुनियादी ढांचे को मज़बूत करने पर है, जिससे नागरिक संपर्क भी बढ़ता है. उपराज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आने वाले वर्षों में चांगथांग अभूतपूर्व विकास का गवाह बनेगा. गुप्ता ने खेलों के माध्यम से युवा ऊर्जा को दिशा देने की आवश्यकता पर भी बात की. उन्होंने कहा कि आइस हॉकी और शीतकालीन खेलों के लिए चांगथांग की प्राकृतिक क्षमता को देखते हुए प्रशासन समर्पित खेल बुनियादी ढांचा विकसित करने और स्थानीय प्रतिभाओं के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चमकने के अवसर पैदा करने के लिए काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि हम जो भी कदम उठाते हैं – चाहे वह बुनियादी ढांचे में हो, पर्यटन में हो या युवा सशक्तिकरण में – उसका उद्देश्य एक समृद्ध और आत्मनिर्भर लद्दाख को सुरक्षित करना है.

ये भी पढ़ेंः बाढ़ के बीच दिल्ली में बढ़ा बीमारियों का खतरा, लोगों को खाने की हुई दिक्कत; ट्रैफिक से परेशान लोग

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?