UP NEWS: मुख्यमंत्री योगी ने शुक्रवार को सभी विभागों को बजट खर्च में तेजी लाने के निर्देश दिए. कहा कि इस काम में लापरवाही न बरती जाए.
UP NEWS: मुख्यमंत्री योगी ने शुक्रवार को सभी विभागों को बजट खर्च में तेजी लाने के निर्देश दिए. कहा कि इस काम में लापरवाही न बरती जाए. सीएम ने विभिन्न विभागों को जारी बजट के व्यय को लेकर वित्त विभाग की समीक्षा की. उन्होंने वित्तीय वर्ष 2025-26 में शासन द्वारा विभिन्न विभागों को जारी बजट के व्यय को लेकर आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी प्रमुख विभाग के उच्च अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी विभाग समय से आवंटन बजट का इस्तेमाल करें ताकि परियोजनाएं और योजनाएं समय से पूरी हो सकें. जिससे प्रदेशवासी इन योजनाओं का लाभ उठा सकें. मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट को समय से खर्च करने के लिए अधिकारी निर्णय लें. उन्होंने कहा कि जिन विभागों में बजट व्यय की प्रगति धीमी है, वह इसमें तेजी लाएं. साथ ही बजट को समय से खर्च करने के लिए हर स्तर पर एक-एक अधिकारी की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय हो. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
खर्च की धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए सभी विभाग के अधिकारी तुंरत निर्णय लें. उन्होंने कहा कि निर्णय लेने में देरी से समय से बजट व्यय नहीं हो पाता है, ऐसे में निर्णय लेने में तेजी दिखाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ विभागों में बजट व्यय की प्रगति धीमी है. इसमें तेजी लाने के लिए विभागीय मंत्री और अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर हर माह बैठक करें. मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग को निर्देश दिये कि जिन विभागों के आवंटन बजट की शेष राशि को अभी तक किसी कारणों से जारी नहीं किया गया है, उन विभागों को तत्काल बजट आवंटित करें. उन्होंने सभी प्रमुख 20 विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन विभागों को विभिन्न योजनाओं के लिए केंद्र सरकार से बजट जारी किया जाता है तो इसके लिए विभाग के मंत्री, अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव दिल्ली जाकर केंद्र सरकार से बजट जारी करने के लिए पैरवी करें. इसके साथ ही केंद्र सरकार को पत्र लिखें और फोन से फालोअप करें.
नई योजनाओं के लिए अभी से करें तैयारी
मुख्यमंत्री ने अपने कार्यालय को निर्देश दिये कि जिन विभागों में बजट व्यय की प्रगति धीमी है, उसे चिह्नित करें और उनके विभाग के मंत्रियों को मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से पत्र जारी करें. मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग को निर्देश दिये कि अगले वित्तीय वर्ष 2026-27 के बजट को लेकर अभी से सभी विभागों के साथ बैठक कर बजट मांग की समीक्षा करें. उन्होंने कहा कि आगामी बजट को विभाग आवंटित करने से पहले उनके पिछले पांच वर्ष के खर्च के आकलन की समीक्षा करें. उन्होंने निर्देश दिये कि वित्त विभाग नई कार्ययोजना को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दें. वहीं केंद्र सरकार से आगामी बजट आवंटन को लेकर बेहतर समन्वय बनाएं ताकि समय से केंद्र सरकार से बजट मिल सके.
ये भी पढ़ेंः UP में चुनावी डेटा पर बड़ा खुलासा: स्थायी पलायन बना बड़ी चुनौती, पते पर नहीं मिले 1.30 करोड़ वोटर
