Home Latest News & Updates ऑपरेशन सिंदूर से CM योगी ने लिया सबक! कहा- आतंरिक सुरक्षा के लिए पुलिस का मॉडर्नाइजेशन होना जरूरी

ऑपरेशन सिंदूर से CM योगी ने लिया सबक! कहा- आतंरिक सुरक्षा के लिए पुलिस का मॉडर्नाइजेशन होना जरूरी

by Sachin Kumar
0 comment
CM yogi Modernised Army Operation Sindoor UP police modernisation

CM Yogi News : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अत्याधुनिक हथियारों की वजह से भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर किया. उन्होंने यह भी कहा कि हमें आंतरिक सुरक्षा पर भी जोर दिया.

CM Yogi News : पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के माध्यम से पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तानाबूद कर दिया. भारतीय सेना ने यह संघर्ष अत्याधुनिक हथियारों की बदौलत जीता. इसी बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मंगलवार को आंतरिक सुरक्षा को मजबूती देने के लिए पुलिस बल को मजबूत करने के लिए आधुनिकीकरण पर जोर दिया. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय सेना ने हाल ही में आधुनिकीकरण की वजह से ऑपरेशन सिंदूर पर जोर दिया. सीएम योगी ने यह सारी बातें कांसगंज के आधिकारिक दौरान कही थी और यहां पर उन्होंने 724 करोड़ रुपये की लागत से 60 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

आधुनिकीकरण की वजह से मिशन सफल हुआ

इन परियोजनाओं में 191 करोड़ रुपये की लागत से बनी और 25.63 हेक्टेयर में फैली अत्याधुनिक पुलिस लाइन भी शामिल है. उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राष्ट्रीय रक्षा के लिए भारतीय सेना का आधुनिकीकरण किया और ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर होना पड़ा. इसी तरह अब आंतरिक सुरक्षा के लिए हमारे पुलिस बल का आधुनिकीकरण भी जरूरी है, अगर ऐसा नहीं होता है तो देश की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी. आधुनिकीकरण की वजह से ही हमारी देश की सेना आज उन इलाकों में घुसकर हमला कर सकती है जहां पर पहले कभी इतनी आसानी से नहीं किया जा सकता था.

पिछली सरकारों ने कासगंज से मुंह मोड़ा

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि देश और राज्य में डबल इंजन की सरकार होने की वजह से कासगंज के बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण के साथ-साथ पौराणिक और आध्यात्मिक विरासत को संरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि साल 2008 में कासगंज को जिला बनाया गया था और यह आज भी विकास के लिए तरस रहा है. उन्होंने बताया कि पिछली सरकारों के एजेंडे में विकास कभी नहीं था. सीएम योगी ने जोर देकर कहा कि कासगंज में बनी पुलिस लाइन यूपी सुरक्षा बल के लिए मील का पत्थर साबित होगी. उन्होंने बताया कि 191 करोड़ रुपये की लागत से बने इस परिसर में 1 हजार पुलिसकर्मियों के लिए बैरक, अधिकारियों के लिए आवासीय सुविधाएं, एक सभागार और अन्य आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी.

यह भी पढ़ें- सरकारी स्कूलों में एडमिशन की संख्या कम होने पर मायावती सख्त! UP सरकार को लताड़ा; कही ये बात

You may also like

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?