Akshay Kumars OMG 3: अक्षय कुमार की ‘ओह माय गॉड!’ और ‘OMG 2’ दोनों ही हिट रही हैं. ऐसे में फैन्स इस फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं.
20 May, 2025
Akshay Kumars OMG 3: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की ‘ओह माय गॉड!’ और ‘OMG 2’ दोनों को ही दर्शकों ने खूब प्यार दिया. पहली फिल्म में धर्म और अंधविश्वास के टॉपिक को कॉमिक अंदाज़ में पेश किया गया. वहीं, दूसरे पार्ट में सेक्स एजुकेशन पर ज़ोर दिया गया. इन दोनों ही फिल्मों में अक्षय कुमार ने अहम रोल निभाया. ऐसे में अब अक्की के फैन्स फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त यानी OMG 3 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
चल रहा है प्रोजेक्ट पर काम
हाल ही में, अक्षय कुमार और ‘OMG 2’ के डायरेक्टर अमित राय ने OMG 3 को लेकर बात की. बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार केरल में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूत बंगला’ के लास्ट शेड्यूल की शूटिंग के दौरान अमित राय से मिले. आपको बता दें कि हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ को प्रियदर्शन डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय के साथ वामिका गब्बी की जोड़ी दिखाई देगी. खैर, अमित राय ने अक्षय के साथ OMG 3 की कहानी के प्लॉट पर चर्चा की. बताया जा रहा है कि फिल्म की स्क्रिप्ट का जल्दी ही काम शुरू हो जाएगा. सब प्लानिंग के हिसाब से चला तो OMG 3 अगले साल तक फ्लोर पर भी चली जाएगी.
यह भी पढ़ेंः 90 के दशक की वो खूबसूरत जोड़ियां, जिन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए आज भी तरसते हैं फैन्स

क्या होगी अगली कहानी
OMG सीरीज के पैटर्न को ध्यान में रखते हुए इस बार भी मेकर्स किसी सामाजिक मुद्दे को फिल्म में उजागर कर सकते हैं. इसी पर फोकस करते हुए फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट में भी सिग्नेचर कोर्टरूम कॉमेडी शामिल होगी. आपको बता दें कि अक्षय कुमार और परेश रावल स्टारर पहली OMG साल 2012 में रिलीज़ हुई थी. उमेश शुक्ला के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में परेश रावल ने एक नास्तिक दुकानदार की भूमिका निभाई थी. वहीं, अक्षय कुमार ने मॉर्डन भगवान कृष्ण का रोल किया.
10 साल बाद आया सीक्वल
फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म एक दशक बाद, यानी साल 2023 में रिलीज़ हुआ. इसमें पंकज त्रिपाठी भी अहम रोल में थे. वहीं, OMG 2 में अक्षय कुमार ने भगवान शिव के दूत की भूमिका निभाई. अमित राय के डायरेक्शन में बना फिल्म का सीक्वल भी कॉमेडी, इमोशन और सस्पेंस कोर्ट रूम ड्रामा था.

अक्षय की अपकमिंग फिल्म
अब बात करें अक्षय कुमार के बाकी प्रोजेक्ट्स के बारे में तो उनकी फिल्म ‘केसरी 2’ भी एक कोर्ट रूम ड्रामा है. 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म में आर माधवन और अनन्या पांडे भी हैं. लाइनअप में अक्षय के पास ‘हाउसफुल 5’ है जो, 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसके अलावा अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्मों में ‘जॉली एलएलबी 3’, ‘भूत बंगला’ और ‘वेलकम 3’ जैसे कई नाम शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंः Spirit से लेकर King तक, ये हैं Deepika Padukone की आने वाली फिल्में जिनपर मेकर्स ने खेला बड़ा दांव