अच्छी क्वालिटी की रील्स और अधिक लाइक पाने के चक्कर में दो किशोर अपराध की दुनिया के दलदल में फंस गए. दोनों को गोंडा के मंडलीय किशोर सुधार गृह भेज दिया गया है.
Bahraich (UP): उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है.अच्छी क्वालिटी की रील्स और अधिक लाइक पाने के चक्कर में दो किशोर अपराध की दुनिया के दलदल में फंस गए.अच्छी क्वालिटी की रील्स बनाने के लिए दो किशोरों को I-Phone की जरूरत थी. इस दौरान दोनों की नजर गांव के ही युवक शादाब के I-Phone पर पड़ गई. इसके बाद दोनों किशोरों ने वारदात को जिस खौफनाक तरीके से अंजाम दिया, उसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. पुलिस ने शनिवार को बताया कि दो किशोरों ने एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी और उसके सिर को पत्थर से कुचल दिया. इसके बाद मृतक का I-Phone चुरा लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है और जांच शुरू कर दी है.
गांव के बाहर अमरूद के बाग में मिला शव
मृतक शादाब (19) बेंगलुरु में रहता था और अपने मामा की शादी के लिए बहराइच के नागौर स्थित अपने पैतृक गांव आया हुआ था. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि घटना 20 जून की रात की है. अधिकारी ने बताया कि शादाब 21 जून को लापता हो गया था और उसी दिन उसका शव गांव के बाहर अमरूद के बाग में एक जीर्ण-शीर्ण ट्यूबवेल के पास मिला था. शादाब का गला चाकू से रेता गया था और उसके सिर पर ईंट से वार किया गया था. जांच के आधार पर पुलिस ने शनिवार को 14 और 16 साल के दो किशोरों को हिरासत में लिया. अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों किशोरों ने अपराध कबूल करते हुए कहा कि उन्हें बेहतर रील बनाने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले मोबाइल फोन की जरूरत थी.
आईफोन, हत्या में इस्तेमाल चाकू और ईंट बरामद
उन्होंने चार दिन पहले हत्या की योजना बनाने की बात स्वीकार की, जिसमें खास तौर पर शादाब के आईफोन को निशाना बनाया गया. अधिकारी ने बताया कि घटना की रात वे रील बनाने के बहाने शादाब को गांव के बाहर सुनसान इलाके में ले गए, वहां उन्होंने उस पर हमला किया और उसका गला रेत दिया और फिर ईंट से उसका सिर कुचल दिया. पुलिस ने शादाब का आईफोन, हत्या में इस्तेमाल चाकू और ईंट बरामद कर ली है. भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) (हत्या) और 238 (साक्ष्य छिपाने) के तहत दो किशोर आरोपियों और उनके परिवार के सदस्यों सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
किशोर सुधार गृह भेजे गए दोनों
शव मिलने के बाद किशोर और उनके परिवार के सदस्य शुरू में अपने घरों से भाग गए थे, लेकिन गुरुवार को दोनों किशोरों को हिरासत में ले लिया गया. आरोपी के एक रिश्तेदार, जिसने हथियार छिपाने में मदद की थी, को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि चौथे वयस्क आरोपी की तलाश जारी है. देहात के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) दद्दन सिंह ने पुष्टि की कि दोनों किशोरों को गोंडा के मंडलीय किशोर सुधार गृह भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः राजस्थान के दौसा में भीषण हादसाः ट्रक के रुकते ही कार ने पीछे से मारी टक्कर, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत