मृतकों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल थे. ये सभी खाटू श्याम मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे. हादसे के बाद सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई और आवागमन बाधित हो गया.
Dausa: राजस्थान के दौसा जिले में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की जान चली गई. शुक्रवार की देर रात हुए हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. हादसा कलेक्ट्रेट चौराहे के पास हुआ, जहां हरियाणा नंबर की कार पीछे से एक ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल थे. ये सभी खाटू श्याम मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे. हादसे के बाद सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई और आवागमन बाधित होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई.
मृतक थे रोहतक (हरियाणा) के निवासी
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर मार्ग साफ करवाया. इसके बाद आवागमन शुरू हो सका. दौसा आरटीओ ऑफिस के बाहर परिवहन उड़नदस्ते ने ट्रक को रोका, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार उसमें जा घुसी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग अंदर ही फंस गए. हादसे की सूचना मिलते ही सीओ रवि प्रकाश, कोतवाली एसएचओ सुधीर उपाध्याय व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे शवों को बाहर निकाला. चारों मृतकों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. प्रारंभिक जांच के अनुसार, मृतक रोहतक के निवासी थे. हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया.

Bihar: प्रेमी की मदद से पति की हत्या, पत्नी गिरफ्तार, प्रेमी फरार
बिहार के औरंगाबाद जिले के लाला अमौना गांव में महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी .पुलिस के अनुसार,आरोपी महिला की पहचान पूजा के रूप में हुई है. आरोपी महिला पति बिक्कू को दवा के बहाने बहला-फुसलाकर बाहर ले गई. दवा दिलाकर लौटते समय महिला और उसके प्रेमी कमलेश यादव ने कार से बिक्कू को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. दाउदनगर के एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने कहा कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है.
ये भी पढ़ेंः ससुर ने किया रेप, फिर मर्डर, घर के पास गड्ढे में दफना दिया शव, हैरान कर देगी पूरे परिवार की खौफनाक साजिश