Pawan Singh Fraud Case: भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह के साथ तीन और लोगों के खिलाफ भी धोखाधड़ी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह मुकदमा वाराणसी के व्यवसायी ने दर्ज कराया है.
Pawan Singh Fraud Case: भोजपुरी अभिनेता-गायक पवन सिंह (Pawan Singh) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. वह धोखाधड़ी के मामले में फंस गए हैं. अब उन्हें खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए कोर्ट का चक्कर काटना होगा. अभिनेता के खिलाफ वाराणसी में मुकदमा दर्ज किया गया है. पवन सिंह (Pawan Singh) पर फिल्म में निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी का आरोप है. यह मुकदमा वाराणसी के व्यवसायी ने दर्ज कराया है. अभिनेता ने अपनी लोकप्रियता के नाम पर व्यवसायी को फिल्म में पैसा लगाने पर काफी फायदे का ख्वाब दिखाया था. लेकिन फिल्म के रिलीज होने के बाद हुए मुनाफे में व्यवसायी को एक भी पैसा नहीं मिला. भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह के साथ तीन और लोगों के खिलाफ भी धोखाधड़ी और अन्य अपराधों के आरोप में यहां प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
भोजपुरी फिल्म ‘बॉस’ में किया था निवेश
कैंटोनमेंट स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) शिवाकांत मिश्रा ने कहा कि बुधवार को अदालत के आदेश के बाद मामला दर्ज किया गया. वाराणसी के व्यवसायी विशाल सिंह की ओर से पेश हुए वकील आशीष सिंह ने कहा कि उनके मुवक्किल को 2018 में रिलीज़ हुई भोजपुरी फिल्म “बॉस” में निवेश के नाम पर कथित तौर पर ठगा गया था. शिकायत के अनुसार, विशाल सिंह की मुलाकात 2017 में मुंबई में फिल्म निर्देशक प्रेम शंकर राय से हुई थी. इसके बाद एक फिल्म बनाने के सिलसिले में उन्हें पवन सिंह सहित कई लोगों से मिलवाया गया. शिकायतकर्ता को कथित तौर पर लाभ साझा करने के वादे के साथ परियोजना में निवेश करने के लिए राजी किया गया था. 50 प्रतिशत लाभ का आश्वासन मिलने पर विशाल सिंह ने अपने और अपने भाई की फर्म से विभिन्न खातों के माध्यम से लगभग 32.60 लाख रुपये का निवेश किया.
व्यवसायी नहीं मिला मुनाफे का हिस्सा
बाद में जुलाई 2018 में उन्हें फिल्म का सह-निर्माता घोषित किया गया और उन्होंने अतिरिक्त 1.25 करोड़ रुपये का निवेश किया. शिकायत में इन बातों का जिक्र किया गया है. हालांकि फिल्म की रिलीज के बाद व्यवसायी को न तो मुनाफे का हिस्सा दिया गया और न ही उसके पैसे वापस किए गए. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जब उसने अपना बकाया मांगा तो पवन सिंह ने कथित तौर पर उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. शिकायतकर्ता के वकील ने दावा किया. व्यवसायी ने शिकायत के साथ छावनी पुलिस और पुलिस आयुक्त से संपर्क किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद उसने अदालत का रुख किया.पवन सिंह भोजपुरी जगत के जाने-माने अभिनेता और गायक हैं. उनके लाखों प्रशंसक हैं.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा का मोस्ट वांटेड मैनपाल ढिल्ला कंबोडिया में गिरफ्तार, लाया गया भारत, 2018 से था फरार
