UP Accident: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में गुरुवार को भीषण हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर घायल हो गए.
UP Accident: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में गुरुवार को भीषण हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर घायल हो गए. सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के रीवा जिले से हैं. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद घटनास्थल पर जाम लग गया. सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर जाम खत्म कराया. पुलिस ने घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना का संज्ञान लिया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह श्रद्धालुओं को अयोध्या ले जा रही एक बोलेरो की ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर हो गई, जिसमें तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग पर हादसा
यह दुर्घटना अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग पर कल्याण भदरसा गांव के पास सुबह करीब 5 बजे हुई. मध्य प्रदेश के रीवा जिले के मऊगंज निवासी चित्रसेन पटेल (50) परिवार के 10 लोगों के साथ रामलला का दर्शन करने अयोध्या आ रहे थे. पुराकलंदर पुलिस स्टेशन के प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश के रीवा जिले से 11 लोग भगवान राम के दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे थे. इस दौरान चालक को झपकी आ जाने के कारण बोलेरो विपरीत लेन में चली गई और एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से आमने-सामने की टक्कर हो गई. स्टेशन प्रभारी ने बताया कि बोलेरो में सवार आठ लोग टक्कर के बाद वाहन से बाहर गिर गए. सभी घायलों को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. बाद में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. शर्मा ने बताया कि बोलेरो में फंसे तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई.
योगी ने दिए घायलों के उचित उपचार के निर्देश
पुलिसकर्मी स्थानीय लोगों की मदद से दुर्घटनास्थल पर तुरंत पहुंचे. पुलिस ने दोनों वाहनों को घटनास्थल से हटवाया और जांच शुरू की. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दुर्घटना के समय ट्रैक्टर-ट्रॉली चल रही थी या खड़ी थी. पुलिस ने कहा कि इसकी जांच की जा रही है. हादसे में बोलेरो सवार चित्रसेन की बेटी अंकिता पटेल (25), महेंद्र मणि पटेल की पत्नी मीराबाई (25) व चालक राम यश मिश्रा (50) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि सरोज मणि पटेल की पत्नी कुसुम (35) और बेटा आशीष पटेल (23), हरिकेश का पांच साल का बेटा शिवांश पटेल व पत्नी शशि पटेल (30), चित्रसेन और उनकी पत्नी चंद्रकला (45), बेटा तनुज पटेल (20) व दीपक कुमार पटेल (35) गंभीर रूप से घायल हो गए. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना का संज्ञान लिया है. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. योगी ने अधिकारियों को त्वरित राहत उपायों और घायलों के उचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंः YouTube वाला डॉक्टर: बाराबंकी में खौफनाक सर्जरी का सच, वीडियो देखकर लगाया ऐसा चीरा, फिर…
