Home Latest News & Updates ‘मेरा माइंडसेट सिर्फ एक था, मजबूत होकर लौटना…’ SA के खिलाफ तूफानी पारी खेलने के बाद बोले हार्दिक पांड्या

‘मेरा माइंडसेट सिर्फ एक था, मजबूत होकर लौटना…’ SA के खिलाफ तूफानी पारी खेलने के बाद बोले हार्दिक पांड्या

by Sachin Kumar
0 comment

IND vs SA: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल ऑफ बोर्ड (BCCI) ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें हार्दिक ने अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि बीते दो महीने पहले आई चोट ने उनकी परीक्षा ली.

IND vs SA: भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 में दमदार पारी खेलकर साबित कर दिया कि उनकी चोट जज्बे को कम नहीं कर सकती. वह करीब दो महीने तक लेफ्ट क्वाड्रिसेप्स इंजरी (Left Quadriceps Injury) से जूझने के बाद पांड्या ने न सिर्फ 28 गेंदों में 59 रनों की तूफानी पारी खेली बल्कि उन्होंने 16 रन देकर एक विकेट भी झटक लिया. ऑलराउंडर की इस पारी के बदौलत भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 101 रनों के अंतर से मात दी. दो महीने के बाद वापसी करने वाले हार्दिक ने मैदान पर कमाल कर दिया और फैंस से लेकर कमेंटेटर तक उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.

मेरा लक्ष्य मजबूत होना : पांड्या

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल ऑफ बोर्ड (BCCI) ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें हार्दिक ने अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि बीते दो महीने पहले आई चोट ने उनकी परीक्षा ली, लेकिन उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी. पांड्या ने आगे कहा कि मेरा माइंडसेट एक था कि मैं मजबूत होकर मैदान पर लौटूं. साथ ही चोटें आपको मानसिक रूप से परखने का काम करती हैं और कई दफा मन में कई शंकाएं भी पैदा करती हैं कि मैदान पर जाकर किस तरह खेलना है. लेकिन मैदान पर मेरे अपने लोगों ने खूब संभाला, जिसकी बदौलत में इस तरह की पारी खेल पाया. उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि कठिन दौरे से गुजरने के बाद उन्होंने अपने अंदर विश्वास कायम किया, जिसकी वजह से उन्हें मैदान पर इतना शानदार प्रदर्शन दिखाने में मदद मिली.

मैं खुद पर विश्वास करता हूं

हार्दिक पांड्या का कहना है कि आत्मविश्वास किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे बड़ी ताकत है. उन्होंने कहा कि वह हमेशा अपनी स्किल पर भरोसा रखता है और कई दफा ऐसे मोड़ भी आते हैं जब उसे लगता है कि जब तक आप खुद पर भरोसा नहीं करेंगे, तब तक दूसरे भी आप पर भरोसा नहीं करेंगे. पांड्या टी-20 विश्व कप में भारत की योजनाओं का अहम हिस्सा होंगे और उनकी फिटनेस के लिए सकारात्मक संकेत है. अपने व्यक्तित्व के बारे में बात करते हुए हार्दिक ने कहा कि वे कभी दिखावा नहीं करते हैं, बस अपने प्रदर्शन को बेहतर करने की हर कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा कि मैं बहुत ईमानदार हूं और बहुत रियल भी हूं. साथ ही मैं चीजों को सुंदर पैकेज में पेश नहीं करता हूं और मीठी बातें भी नहीं करता हूं. पांड्या ने स्पष्ट कहा कि अब वे सिर्फ खेल का आनंद लेना चाहते हैं और क्रिकेट पहले के मुकाबले कुछ बड़ा करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें- ‘भारतीय टीम की जर्सी से सारी परेशानियां…’ टीम की कमान को लेकर बोलीं स्मृति मंधाना

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?