Home Latest News & Updates UP दिवस पर युवाओं को तोहफा: प्रतिभा को मिलेगा नया मंच, हर जिले में विकसित होगा ‘रोजगार हब’

UP दिवस पर युवाओं को तोहफा: प्रतिभा को मिलेगा नया मंच, हर जिले में विकसित होगा ‘रोजगार हब’

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
यूपी दिवस पर युवाओं को तोहफा: प्रतिभा को मिलेगा नया मंच, हर जिले में 100 एकड़ में विकसित होगा 'रोजगार हब'

उत्तर प्रदेश दिवस पर CM योगी ने युवाओं को बड़ी सौगात दी है. कहा कि इससे युवाओं की प्रतिभा को रोजगार और व्यावसायिक अवसरों से जोड़ा जा सकेगा.

UP Day : उत्तर प्रदेश दिवस पर CM योगी ने युवाओं को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने शनिवार को युवाओं के लिए एक नई रोजगार पहल की घोषणा की. कहा कि इससे युवाओं की प्रतिभा को रोजगार और व्यावसायिक अवसरों से जोड़ा जा सकेगा. वे राज्य के स्थापना दिवस समारोह में बोल रहे थे. इस मौके पर उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी स्वागत किया. राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए योगी ने राज्य की जनता को शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस अवसर पर उत्तर प्रदेश दिवस समारोह सभी 75 जिलों में आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भेजे गए संदेश का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में देश ने “एक परिवर्तित भारत” देखा है. इस यात्रा में उत्तर प्रदेश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

सरदार वल्लभभाई पटेल रोजगार क्षेत्र की घोषणा

इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने मंच से प्रधानमंत्री का पत्र पढ़ा, जिसमें मोदी ने उत्तर प्रदेश की समृद्ध विरासत, विकास की गति, बेहतर होते बुनियादी ढांचे और सार्वजनिक सुविधाओं की प्रशंसा की थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य भर में उत्तर प्रदेश दिवस समारोह आयोजित किए जा रहे हैं और देश-विदेश में रहने वाले राज्य के लोग भी विभिन्न तरीकों से इस आयोजन से जुड़ रहे हैं. वार्षिक समारोह की शुरुआत को याद करते हुए उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस पहली बार औपचारिक रूप से 2018 में मनाया गया था, जब राम नाइक राज्य के राज्यपाल थे. योगी ने युवाओं पर केंद्रित एक नई पहल सरदार वल्लभभाई पटेल रोजगार क्षेत्र की शुरुआत की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत युवाओं की क्षमताओं को रोजगार और व्यावसायिक अवसरों से जोड़कर कौशल विकास, रोजगार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक जिले में लगभग 100 एकड़ भूमि विकसित की जाएगी.

ODOP से प्रदेश आत्मनिर्भरता की ओर

राज्य सरकार की प्रमुख पहलों पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘एक जिला-एक उत्पाद’ (ODOP) कार्यक्रम ने उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने में मदद की है. यह कार्यक्रम जिले विशेष के पारंपरिक व्यंजनों को वैश्विक मान्यता देकर राज्य की अर्थव्यवस्था को और मजबूत करेगा. उन्होंने आगे कहा कि ‘एक जिला-एक व्यंजन’ (ODOC) पहल बाजरा आधारित उत्पादों सहित स्वच्छ और पौष्टिक भोजन को बढ़ावा देगी. घरेलू और वैश्विक मांग के अनुरूप स्थानीय व्यंजनों की जियो-टैगिंग, ब्रांडिंग, पैकेजिंग और डिजाइनिंग को सक्षम बनाएगी, जिससे राज्य भर के पारंपरिक व्यंजनों के निर्यात के अवसर खुलेंगे. मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान से सम्मानित पांच व्यक्तियों को उनके विशिष्ट योगदान के लिए बधाई दी. योगी ने कहा कि उनका कार्य प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत’ मिशन के अनुरूप नवाचार और समर्पण को दर्शाता है.

ये भी पढ़ेंः कैसे बना ‘अशोक स्तंभ’ राष्ट्रीय प्रतीक? पंडित नेहरू ने क्या दिए थे तर्क; जानें इसके पीछे की कहानी

News Source: Press Trust of India (PTI)

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?