Mauni Roy Harassed: बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय का एक सोशल मीडिया पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि वो सदमे में हैं. आप भी जानें पूरा मामला
24 January, 2026
मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय को लोग ‘नागिन’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी फिल्मों में उनकी शानदार एक्टिंग के लिए जानते हैं. एक्टिंग और अपनी खूबसूरती के लिए फेमस मौनी इस वक्त सदमे से गुजर रही हैं. दरअसल, शनिवार को मौनी ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि हरियाणा के करनाल में एक इवेंट के दौरान कुछ बुजुर्गों ने उनके साथ ऐसी हरकतें कीं, जिसने उन्हें अंदर तक झकझोर कर रख दिया.
फोटो के बहाने गंदी हरकतें
मौनी रॉय ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा नोट शेयर करते हुए सब कुछ बताया. एक्ट्रेस ने लिखा कि जैसे ही वो स्टेज की तरफ बढ़ रही थीं, वहां मौजूद कुछ मेहमानों, खासकर दो ऐसे बुजुर्गों ने जो दादा-नाना की उम्र के थे, फोटो खिंचवाने के बहाने उनकी कमर पर हाथ रखने की कोशिश की. मौनी ने जब तमीज़ से उन्हें हाथ हटाने के लिए कहा, तो उन लोगों को ये बात रास नहीं आई. मौनी रॉय ने लिखा- मुझे उन लोगों के बिहेवियर से घिन आ रही है. वो मेरी कमर पर हाथ रख रहे थे और मना करने पर भी बाज नहीं आए.

यह भी पढ़ेंः Rani Mukerji की हुई थी ‘गजब बेइज्जती’, Aamir खान बने थे ‘विलेन’ और करण जौहर ने बचाया करियर
जारी रहा तमाशा
हद तो तब हो गई जब मौनी रॉय स्टेज पर परफॉर्म करने पहुंचीं. मौनी ने बताया कि, दो बुजुर्ग बिल्कुल स्टेज के सामने खड़े होकर उन पर भद्दे कमेंट्स कर रहे थे. साथ ही गंदे इशारे भी कर रहे थे. जब मौनी ने उन्हें इशारा करके ऐसा करने से मना किया तो, दोनों उन पर गुलाब के फूल फेंकने लगे. इसके अलावा एक्ट्रेस ने ये भी आरोप लगाया कि स्टेज ऊंचाई पर था और वे लोग नीचे से उनका लो एंगल वीडियो बना रहे थे. जब किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी. मौनी इस कदर परेशान हो गईं कि परफॉर्मेंस के बीच में ही वो स्टेज के एग्जिट की तरफ चली गईं. हालांकि, बाद में हिम्मत जुटाकर मौनी ने अपना काम पूरा किया.

मौनी का फूटा गुस्सा
मौनी रॉय ने इस बात पर भी दुख जताया कि वहां मौजूद फैमिली मैंबर्स या ऑर्गेनाइजर्स में से किसी ने भी उन लोगों को वहां से हटाने की जहमत नहीं उठाई. एक्ट्रेस ने सवाल किया कि क्या ये लोग अपनी बेटियों या बहनों के साथ भी ऐसा ही व्यवहार बर्दाश्त करेंगे? मौनी ने आगे लिखा- हम आर्टिस्ट हैं और अपने काम के जरिए ईमानदारी से रोजी-रोटी कमाने की कोशिश करते हैं. इस घटना ने मुझे इन्सल्टिंग फील कराया है और मैं सदमे में हूं. मौनी ने इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. एंड में उन्होंने लिखा कि वो अपने देश और ट्रेडिशन से प्यार करती हैं, लेकिन कुछ आदमियों की ऐसी सोच वाकई में शर्मनाक है. फिलहाल, सोशल मीडिया पर मौनी के फैंस उनके सपोर्ट में उतर चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः Border 2 का बॉक्स ऑफिस पर धमाका! सनी पाजी का वही जज्बा वही जोश, ओपनिंग ने उड़ा दिए सबके होश
