Uttarakhand Panchayat Election 2025 : उत्तराखंड में कुछ दिनों पहले पंचायत चुनावों की वोटिंग पूरी हुई है और आज से राज्य की सभी सीटों पर गिनती की जा रही है. इस दौरान चुनाव आयोग पारदर्शिता के साथ इस जिम्मेदारी को निभा रहा है.
Uttarakhand Panchayat Election 2025 : उत्तराखंड पंचायत चुनाव के बाद गुरुवार को वोटों कि गिनती हो रही है और इस दौरान 32,580 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी है. कुल 10,915 पदों पर हुए चुनाव में मतदानों की गिनती के लिए 15,024 कर्मचारियों को तैनात किया गया है और दूसरी तरफ सुरक्षा व्यवस्था के लिए 8,926 सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है. बताया जा रहा है कि इस चुनाव आयोग नतीजे वेबसाइट पर जारी करेगा. वहीं, पहले चरण में 7,829 और दूसरे चरण के 14,751 प्रत्याशियों जीत का फैसला होगा. माना जा रहा है कि सभी जिलों में हो रही वोटों की गिनती देर शाम पूरी कर दी जाएगी और अंतिम परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे.
पारदर्शिता के साथ होगी वोटों की गिनती
11,082 पदों पर पड़ने वाले वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो गई. इसके अलावा आयोग ने स्पष्ट कर दिया कि जैसे कि मतदान स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से पूरा कराया गया है, वैसे ही वोटों की गिनती भी पारदर्शिता तरीके से कराई जाएगी. इसके लिए सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर दिया गया है और इसी कड़ी में राज्य चुनाव आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बताया कि हरिद्वार को छोड़कर राज्य के 12 जिलों के 89 विकासखंडों दो चरणों में 24 और 28 जुलाई को मतदान किया गया था. साथ ही इस दौरान इन जगहों पर कुल 69.16 प्रतिशत वोटिंग की गई थी, जिसमें 64.23 प्रतिशत पुरुष और महिलाओं का प्रतिशत 74.42 रहा.
चुनाव आयोग ने मतगणना सेंटर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई
चुनाव आयोग के सचिव ने बताया कि वोटिंग काउंटिग सेंटर पर सुरक्षा समेत सारे इंतजाम किए गए हैं. साथ ही इन सेंटरों की निगरानी के लिए प्रेक्षक, जोनल मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी कर रहे हैं. इसके अलावा परिणामों की घोषणा रिटर्निंग ऑफिसर की तरफ से की जाएगी और उसके बाद उन नतीजों को ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. दूसरी तरफ चुनाव आयोग ने जीतने के बाद जश्न और जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया. चुनाव आयोग ने जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देष दे दिया है कि किसी भी विजेता को जुलूस और भीड़ इकट्ठा नहीं करने देना है. हर एक वोटिंग सेंटर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी या प्रभारी/थानाध्यक्ष की ड्यूटी अनिवार्य रूप से लगाई जाएगी.
यह भी पढ़ें- Opposition Attack: TOP से CAP तक की जंग! विपक्ष ने साधा निशाना, बोले “अब CAP संभालें”
