Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अलगे साल होने वाले महाकुंभ को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. इस बीच टेंट सिटी को लेकर कई इंतजाम किए जा रहे हैं .
Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ शुरू होने में एक महीने से भी कम का समय बचा है. इस बीच उत्तर प्रदेश स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं और सैलानियों के लिए संगम घाट के पास टेंट सिटी तैयार कर रही है. टेंट सिटी पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के आधार पर तैयार हो रही है. अरैल घाट पर 25 एकड़ में फैली टेंट सिटी में 2 हजार कैंप होंगे.
टेंट्स की उपलब्धता
यह टेंट सिटी 4 प्रमुख श्रेणियों में बांटा गया है. इसमें विला, महाराजा, स्विस कॉटेज और डॉर्मेटरी शामिल है. इनकी कीमतें ₹1500 से लेकर ₹35,000 प्रतिदिन तक होगी. विला टेंट्स 900 स्क्वायर फीट के क्षेत्र में फैला होगा. जबकि सुपर डीलक्स टेंट्स का आकार 480-580 स्क्वायर फीट होगा. डीलक्स ब्लॉक्स 250-400 स्क्वायर फीट क्षेत्र में स्थापित किए जाएंगे.
विशेष सुविधाएं से लुप्त
इन टेंट में कई सुविधाएं दी जाएंगी. हर टेंट में एसी, डबल बेड, मैट्रेस, सोफा सेट, राइटिंग डेस्क, वाई-फाई, डाइनिंग और कॉमन सिटिंग एरिया जैसी सुविधाएं मिलेंगी. इतना ही नहीं इलेक्ट्रिक गीजर, मॉस्किटो नेट और फायर एक्सटिंगुइशर जैसी सुरक्षा सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी.
अधिकारियों ने दी जानकारी
महाकुंभ के तैयारियों पर बात करते हुए अधिकारियों ने बताया कि टेंट सिटी में अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी. इनमें श्रद्धालुओं के नहाने, ध्यान लगाने, पूजा करने और आराम करने का पूरा बंदोबस्त किया जा रहा है. दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में एक महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू हो रहा है. अधिकारियों को उम्मीद है कि 45 दिन चलने वाले महाकुंभ में 40 करोड़ लोग हिस्सा लेंगे.
यह भी पढ़ें: BJP ने सीएम सुखू से कथित तौर पर मुर्गा परोसे जाने के लिए माफी की मांग की