Tulsi Vivah 2025 Wedding Remedy: आज देशभर में तुलसी विवाह का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर भगवान विष्णु और तुलसी माता की शादी की जाती है.
Tulsi Vivah 2025 Wedding Remedy: हिंदू धर्म में तुलसी विवाह शुभ और बेहद पवित्र त्योहार माना जाता है. हर साल यह पर्व कार्तिक में बेहद धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल आज के दिन इसे मनाया जा रहा है. इस खास दिन भगवान विष्णु के शालीग्राम स्वरूप से माता तुलसी का विवाह किया जाता है. ऐसा माना जाता है कि तुलसी विवाह करवाने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है और शादी में आ रही अड़चनें दूर होती हैं.
शादी में आ रही रुकावटें होती हैं दूर
तुलसी विवाह वाले दिन भगवान विष्णु और तुलसी माता की मन से पूजा करने से आपको बहुत लाभ होता है और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. इस दिन हल्दी से जुड़े कुछ उपाय करने से आपकी शादी में आ रही रुकावटें भी दूर होती हैं और जीवन में सुख, सौभाग्य और सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है.
किस तरह मनाया जाता है तुलसी विवाह
बता दें कि तुलसी विवाह के शुब दिन पर लोग बड़े ही उत्साह के साथ घरों में मंडप सजाते हैं, तुलसी माता को दुल्हन की तरह तैयार करते हैं और भगवान शालीग्राम को वर के रूप में पूजते हैं. फिर मंत्रों के साथ विधि-विधान से विवाह संस्कार का पूरा कार्य किया जाता है. इस दौरान मंगल गीत, भजन और आरती भी की जाती है.
यह भी पढ़ें: When Dev Diwali Is Celebrated: किस दिन मनाया जाएगा देव दीपावली का त्योहार, जानें तारीख और पूजा का शुभ समय
क्या है इसकी पौराणिक कथा
पौराणिक कथाओं की माने तो असुरराज जालंधर की पत्नी वृंदा भगवान विष्णु की परम भक्त थीं. जब विष्णुजी ने जालंधर का वध किया, तो गुस्से में आकर उन्होंने विष्णुजी को श्राप दिया कि वे पत्थर के रूप में पूजे जाएंगे. तब से भगवान विष्णु शालीग्राम रूप में पूजे जाते हैं. बाद में वृंदा ने अपना शरीर त्याग दिया और तुलसी पौधे के रूप में जन्म लिया. भगवान विष्णु ने उन्हें सम्मान देने के लिए तुलसी से विवाह किया और तभी से तुलसी विवाह का पावन पर्व मनाया जाता है.
शादी में आ रही रुकावटों को दूर करने के उपाय
अगर आपकी या आपके घर में किसी सदस्य की शादी में देरी हो रही है तो तुलसी विवाह के दिन स्नान से पहले पानी में एक चुटकी हल्दी मिलाएं. इसके बाद से साफ कपड़े पहनकर तुलसी माता और शालीग्राम की पूजा करें. पूजा करने के बाद से पूजा के समय तुलसी पर हल्दी या हल्दी मिले दूध का लेप अर्पित करें. ऐसा करने से गुरु ग्रह मजबूत होता है और विवाह के योग जल्दी बनते हैं.
यह भी पढ़ें: Subh Muhurat for Business : नवंबर में इन दिनों पर करें अपने व्यापार की शुरुआत, आर्थिक लाभ के साथ मिलेगा…
