15 Feb 2024
मेट्रो भवन में एमओयू पर किए हस्ताक्षर
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानी डीएमआरसी और वडोदरा स्थित गति शक्ति विश्वविद्यालय ने परिवहन और माल ढुलाई के क्षेत्र में रिसर्च के लिए समझौता किया है। जो खास तौर पर मेट्रो रेल टेक्नोलॉजी से जुड़ा है। जानकारी के मुताबिक डीएमआरसी और जीएसवी ने मेट्रो भवन में एमओयू पर हस्ताक्षर किए। डीएमआरसी ने कहा कि, ये ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन सहयोग को बढ़ावा देने, अकादमिक प्रयासों को डेवलप करने और इन दोनों प्रमुख संस्थानों के बीच एक स्थायी पार्टनरशिप इंस्टॉल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
डीएमआरसी और जीएसवी दोनों अब परिवहन और माल ढुलाई के क्षेत्र में स्टडी और रिसर्च के लिए मिलकर काम करेंगे। दोनों खास तौर पर मेट्रो रेल प्रौद्योगिकी से संबंधित क्षेत्र में कार्य करेंगे। जिससे अनुसंधान, शिक्षा और प्रशिक्षण को बढ़ावा मिलेगा। डीएमआरसी ने कहा कि सहयोगात्मक प्रयासों से शैक्षणिक और परिवहन स्थिति में “सकारात्मक बदलाव की लहर पैदा होने” की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें – भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ पोर्टल – ताज़ा खबरें और ट्रेंडिंग अपडेट्स हर समय
