Home Latest News & Updates Google पर 67 टाइप करते ही आता है स्क्रीन पर भूकंप, टेक्निकल ग्लिच या कुछ और? खुद करें ट्राई

Google पर 67 टाइप करते ही आता है स्क्रीन पर भूकंप, टेक्निकल ग्लिच या कुछ और? खुद करें ट्राई

by Neha Singh
0 comment
Google 67 Trend

Google 67 Trick: अगर आप गूगल पर 67 या 6-7 टाइप करते हैं तो आपकी स्क्रीन अचानक से हिलने लगती है. जानें क्या है 67 और 6-7 की पूरी मिस्ट्री.

29 December, 2025

Google 67 Trick: सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड वायरल हो रहा है, जिसमें अगर आप गूगल पर 67 या 6-7 टाइप करते हैं तो आपकी स्क्रीन अचानक से हिलने लगती है. ऐसा फोन और कंप्यूटर दोनों पर होता है. सुनने में भले ही यह मजाक लगता हो लेकिन यह बिल्कुल सच है. अगर आपको इसपर यकीन नहीं तो आप इसे खुद ट्राई कर सकते हैं. अब सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड छा गया है. सभी इसे ट्राई करके वीडियो बना रहे हैं. लेकिन सवाल यह है कि आखिर ऐसा हो क्यों रहा है. क्या यह कोई टेक्निकल ग्लिच है या कुछ और. चलिए जानते हैं क्या है 67 और 6-7 की पूरी मिस्ट्री.

क्यों हिलती है आपकी स्क्रीन

दरअसल 67 टाइप करते ही स्क्रीन हिलना कोई टेक्निकल समस्या नहीं है. यह एक फीचर है जिसे गूगल ने खासतौर पर बनाया है. गूगल अक्सर अपने सर्च इंजन पर कुछ फीचर जोड़ता है, जिससे लोग एंटरटेन हो सकें. इन फीचर्स को Google Easter Egg कहा जाता है. जैसे ‘Do a barrel roll’ सर्च करने पर स्कीरन उलटी हो जाती है. इसी तरह 67 सर्च करने से स्क्रीन हिलने लगती है. इसके अलावा अगर आप ‘Askew’ सर्च करेंगे तो आपकी स्क्रीन टेढ़ी हो जाती ही. इसलिए स्क्रीन का हिलना कोई चिंता की बात नहीं है. यह सिर्फ गूगल द्वारा शुरु किया गया एक मजेदार फीचर है, जिससे यूजर्स कुछ नया एक्सपीरियंस कर सकें.

Google 67 Trick: अगर आप गूगल पर 67 या 6-7 टाइप करते हैं तो आपकी स्क्रीन अचानक से हिलने लगती है. जानें क्या है 67 और 6-7 की पूरी मिस्ट्री.

67 का मतलब क्या है?

यह ट्रेंड फिलाडेल्फिया के रैपर स्क्रिला के 2024 के गाने “डूट डूट (6 7)” से शुरू हुआ. इस फ्रेज का कोई खास मतलब नहीं है. जब नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन के एक खिलाड़ी का नाम इससे जुड़ा, तो यह ट्रेंड और भी मशहूर हो गया. अब, इंटरनेट पर लोग इसे छोटे वीडियो, मीम्स और बास्केटबॉल गेम्स के दौरान इस्तेमाल करते हैं, खासकर जब कोई टीम 67 पॉइंट्स स्कोर करती है. इसके अलावा, Dictionary.com ने इसे साल का सबसे खास एक्सप्रेशन घोषित किया है.

कुछ और खास Google Easter Egg

Blink HTML: गूगल पर यह शब्द सर्च करने से आपके रिजल्ट के कुछ शब्द ब्लिंक करने लगते हैं.

Tic-Tac-Toe: इसे सर्च करने से आप गूगल पर o और x काटने वाला गेम खेल सकते हैं.

Solitaire: इसे सर्च करने से आप गूगल पर डायरेक्टली गेम खेल सकते हैं. आपके सामने ताश के पत्ते बिछ जाएंगे.

Minesweeper: इसे सर्च करते ही आपके सामने एक पजल गेम आ जाएगा.

यह भी पढ़ें- पढ़ाई, प्रोफेशन और प्रोडक्टिविटी: आइडिया से इनोवेशन तक, AI कैसे हर क्षेत्र में बना नया गेमचेंजर?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?