Afridi-Gambhir Controversy : टेस्ट सीरीज में हारने के बाद गौतम गंभीर की कोचिंग पर कई सवाल खड़े किए गए थे. इसके बाद ही SA के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने दर्ज की, जिसमें रोहित-विराट की अहम भूमिका रही.
Afridi-Gambhir Controversy : पूर्व पाकिस्तान कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने फिर से भारतीय क्रिकेट को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को भारतीय टीम की रीढ़ बताया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दोनों क्रिकेटरों को कम से कम साल 2027 में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप को खेलना चाहिए. अफरीदी ने टीम इंडिया के हेड कोच पर निशाना साधा और कहा कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) हमेशा से ही अपने फैसले को सर्वोपरि मानते हैं. पूर्व पाक क्रिकेटर ने कहा कि समय ने बताया है कि गंभीर का हर फैसला सही साबित नहीं होता है और टीम के सीनियर खिलाड़ियों के साथ वैसा ही व्यवहार करना चाहिए.
फॉर्म में दिखे रोहित-विराट
शाहिद अफरीदी ने रोहित और विराट कोहली की तारीफ करते हुए उन्हें भारतीय टीम की मजबूत कड़ी बताया है. साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में रोहित-कोहली का प्रदर्शन उम्दा रहा, ऐसे में उन्हें विश्व कप 2027 में खिलाया जाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि इन क्रिकेटरों का भविष्य में सही इस्तेमाल होना चाहिए. अफरीदी ने यह भी स्पष्ट कहा कि जब भी भारतीय टीम किसी कमजोर टीम के खिलाफ खेले तो नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए और इस दौरान रोहित-विराट को आराम. लेकिन जब कोई टीम बराबर का प्रदर्शन करने वाली हो तो उन्हें मैदान पर जरूर उतरना चाहिए.
गंभीर पर फिर साधा निशाना
शाहिद अफरीदी और गौतम गंभीर जब मैदान पर खेलते थे उस वक्त भी दोनों के बीच में काफी विवाद होता था. इसी बीच अफरीदी ने एक बार गंभीर पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के हेड कोच की कोचिंग के दौरान कुछ इस तरह रही जैसे की मानो उनका हर एक फैसला सही रहे. लेकिन समय के साथ यह साबित हो गया कि हर वक्त आपके फैसले सही नहीं होते हैं.
रोहित के रिकॉर्ड खुश हुए अफरीदी
इसके अलावा रोहित शर्मा ने विश्व में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जिस पर अफरीदी ने काफी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड बनते ही हैं टूटने के लिए. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि मेरा रिकॉर्ड एक ऐसे खिलाड़ी ने तोड़ा जिसको मैं मैदान पर खेलता देख काफी पसंद करता हूं. आपको बताते चलें कि रोहित शर्मा ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए अफरीदी के 351 छक्कों का रिकॉर्ड को तोड़ दिया था और अब उनके नाम 355 छक्कों का रिकॉर्ड है.
यह भी पढ़ें- ‘हद पार हो गई…’ पैपराजी बिहेवियर पर खूब भड़के Hardik Pandya, गर्लफ्रेंड को लेकर जताया एतराज
