Winter Session of Parliament: संसद के शीतकालीन सत्र में मंगलवार को लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला.
Winter Session of Parliament: संसद के शीतकालीन सत्र में मंगलवार को लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि यह समझा जा सकता है कि चुनाव आयोग को नियंत्रित करने का क्या मतलब है? यह चुनाव की चोरी का सवाल है. चुनाव आयोग को घेरते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में SIR के बाद वोटर लिस्ट में एक लाख 22 हजार डुप्लीकेट फोटो छपी है. हमने हरियाणा और महाराष्ट्र में वोट चोरी साबित की है. चुनाव सुधार जरूरी है. कहा कि सभी राजनीतिक दलों को चुनाव से एक महीने पहले मतदाता सूची दी जानी चाहिए. सीसीटीवी फुटेज नष्ट करने का नियम भी बदला जाना चाहिए. वोट चोरी देशद्रोह है. सरकार चुनाव में सुधार नहीं चाहती है. चुनाव सुधार पर चर्चा के दौरान सदन में कांग्रेस नेता गांधी ने कहा कि 30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी को तीन गोलियां मारी गईं. हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या नाथूराम गोडसे ने कर दी. जब राहुल ने यह बात कही तो भाजपा सदस्यों ने कड़ा विरोध किया.
आरएसएस का सभी संस्थाओं पर कब्जा
कहा कि आरएसएस का सभी संस्थाओं पर कब्जा हो रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे भारत के विश्वविद्यालयों में वाइस चांसलरों की नियुक्ति हो रही है. उन्होंने कहा कि इससे कोई मतलब नहीं है कि व्यक्ति की योग्यता क्या है, बस उसकी एक योग्यता है कि वह संघ से जुड़ा हो. राहुल के इतना कहते ही सत्ता पक्ष के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया. स्पीकर ओम बिरला ने राहुल गांधी से कहा कि आप चुनाव सुधार पर ही बोलिए, किसी संगठन का नाम मत लीजिए. राहुल के बयान पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि हम सभी लोग नेता प्रतिपक्ष को सुनने के लिए ही बैठे हैं. सत्ता पक्ष के हंगामे पर राहुल गांधी ने कहा कि मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा है. रिजूजू ने कहा कि अगर राहुल विषय पर ही नहीं बोलेंगे, तो क्यों समय खराब कर रहे हैं सबका. शिक्षण संस्थाओं पर कब्जा किया गया है. सीबीआई, ईडी पर भी एक संस्था से जुड़े लोगों ने कब्जा किया है. तीसरी संस्था चुनाव आयोग पर भी एक संस्था का कब्जा है, जो देश में चुनाव को नियंत्रित करती है. मेरे पास इसके सबूत हैं.
चुनाव आयोग का इस्तेमाल कर रही बीजेपी
कहा कि भाजपा लोकतंत्र को खत्म करने के लिए चुनाव आयोग का इस्तेमाल कर रही है. कहा कि सीजेआई को सीईसी की नियुक्ति प्रक्रिया से क्यों हटाया गया. दिसंबर 2023 में नियम बदलकर यह प्रावधान किया गया कि किसी भी चुनाव आयुक्त को दंडित नहीं किया जा सकता. कहा कि यह 2024 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले किया गया. सीसीटीवी और डेटा को लेकर नियम बदले गए. सत्ता के साथ चुनाव आयोग का तालमेल है. यह डेटा का सवाल नहीं, चुनाव का सवाल है. चर्चा के दौरान खादी पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश के पहनावे में देश की झलक दिखती है. खादी देश की भावना है. 150 करोड़ लोगों से हमारा भारत देश बना है. देश के सारे धागे एक जैसे हैं. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सभी संस्थाओं पर RSS कब्जा करना चाहता है. नाथूराम गोडसे ने गांधी को मारा. यह असहज करने वाला सत्य है.
ये भी पढ़ेंः वंदे मातरम् पर चल रही चर्चा के दौरान शाह का कांग्रेस पर हमला, पढ़ें भाषण से जुड़ी 10 बड़ी बातें
