Home Latest News & Updates ‘हद पार हो गई…’ पैपराजी बिहेवियर पर खूब भड़के Hardik Pandya, गर्लफ्रेंड को लेकर जताया एतराज

‘हद पार हो गई…’ पैपराजी बिहेवियर पर खूब भड़के Hardik Pandya, गर्लफ्रेंड को लेकर जताया एतराज

by Sachin Kumar
0 comment

Hardik Pandya-Mahieka Sharma: हार्दिक उस समय बहुत भड़क गए जब उनकी गर्लफ्रेंड की कुछ गलत एंगल से तस्वीरें लेकर शेयर कर दी. उन्होंने कहा कि सभी लोग सम्मान के हकदार हैं और इसका सम्मान किया जाना चाहिए.

Hardik Pandya-Mahieka Sharma: भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने सोशल मीडिया पैपराजी को लेकर काफी नाराजगी जाहिर की. इसकी खास वजह यह थी कि उनकी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा की एक ऐसे एंगल से वीडियो ली, जिन्हें हार्दिक ने अनैतिक और अपमानजनक बताया. साथ ही उन्होंने इस तरह की तस्वीरों को खींचने को लेकर ‘चीप सेन्सेनलिज्म’ यानी सनसनी फैलाने की कोशिश को बताया. हार्दिक पांड्या इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज में व्यस्त हैं और मंगलवार को पहला टी-20 मैच खेला जाना है.

गलत एंगल से ली गईं तस्वीरें

मामला यह है कि हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा हाल ही में मुंबई के एक रेस्तरां बाहर निकल रही थीं. इस दौरान गलत एंगल से उनकी कुछ तस्वीरें ली गईं और वीडियो भी बनाई गई. इसके बाद हार्दिक ने पैपराजी पर गुस्सा निकाला और उन्होंने अपने सोशल मीडिया की एक पोस्ट में लिखा कि मैं समझता हूं कि पब्लिक लाइफ में रहने से ध्यान और मीडिया फॉलो होना सामान्य है, लेकिन आज हुआ वह जो हद पार हो गई है. माहिका सिर्फ सीढ़ियां उतर रहीं थीं और उस दौरान गलत एंगल से उसकी कुछ गलत तस्वीरें ले लीं गईं. यह बहुत गलत बात है. हार्दिक ने आगे कहा कि यह मामला सिर्फ खबर तक सीमित नहीं है बल्कि सम्मान और मर्यादा का है.

महिलाएं सम्मान की हकदार : हार्दिक

हार्दिक पांड्या ने कहा कि दुनिया में आप कहीं भी रहिए आपके लिए सम्मान बहुत जरूरी है और महिलाएं सम्मान की हकदार हैं. साथ ही लोगों को इसके लिए इंसानियत बरतनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि आप लोग मेहनत करते हैं और मैं इसकी काफी कद्र भी करता हूं, लेकिन हर एक चीज कैमरे में कैद करनी है यह जरूरी नहीं है. हार्दिक इस समय कटक में होने वाले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टी-20 में काफी बिजी हैं. साथ ही वह एशिया कप के बाद पहली बार राष्ट्रीय टीम से खेलते हुए दिखेंगे.

ऐसा रहा माहिका के साथ संबंध

हार्दिक पांड्या ने और 24 वर्षीय मॉडल माहिका शर्मा बीते कुछ महीनों से चर्चाओं में बना हुआ है. हार्दिक ने इसी साल इस रिश्ते को सार्वजनिक किया है और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर करके अपने रिश्ते की पुष्टि की थी. अब फैंस के बीच माहिका की पॉपुलैरिटी तेजी से बढ़ रही है और लोग इन्हें सोशल मीडिया पर भी फॉलो करने लगे हैं. हालांकि, माहिका ने हार्दिक के साथ सगाई की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि मैं कुछ हल्के-फुल्की ज्वेलरी पहनने का शौक रखती हूं.

यह भी पढ़ें- Team India में वापसी के बाद शुभमन गिल पहुंचे भुवनेश्वर, गर्दन की चोट से उभरे; सूर्या की कप्तानी में होगा आगाज

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?