Angelo Mathews Retirement: श्रीलंका के सीनियर प्लेयर ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया. हालांकि, इस खिलाड़ी की उम्मीद थी कि मेरे आखिरी मुकाबले में टीम को जीत मिले.
Angelo Mathews Retirement: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच में 2 मैचों की सीरीज खेली गई और इस सीरीज का आखिरी मुकाबला ड्रॉ हो गया. इसके साथ ही श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर एंजलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया. बांग्लादेश के खिलाफ गॉल में सीरीज का आखिरी मुकाबला था और इससे पहले मैथ्यूज ने एलान कर दिया था कि उनके करियर का यह अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा. हालांकि, उनको आखिरी टेस्ट मैच में उन्हें विजयी विदाई नहीं मिल सकी. बांग्लादेश के कप्तान की पारी की बदौलत यह मुकाबला ड्रॉ हो गया.
15 सालों तक की श्रीलंकाई टीम की सेवा
एंजलो मैथ्यूज ने श्रीलंका के लिए 15 साल क्रिकेट खेला है और उनके बल्ले से कई ऐसी पारियां आई है जब टीम हार की दहलीज पर खड़ी थी. लेकिन कई दफा उनकी चोट ने उन्हें परेशान किया और मैच से दूरी बनवा दी. मैथ्यूज को श्रीलंका में एक जुझारू क्रिकेट के बारे में याद किया जाएगा जब उन्होंने हारने वाले मुकाबले में श्रीलंका को जीताने का काम किया था. मैथ्यूज का अपने आखिरी मुकाबले में प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा. उन्होंने पहली पारी में 39 रन बनाए और वह मोमिनुल हक का शिकार हो गए. वहीं दूसरी पारी में वह 8 रन ही बना पाए. इस बार उन्हें ताईजुल इस्लाम (Taizul Islam) को आउट कर दिया.
119 टेस्ट मैचों में लगाए 16 शतक
श्रीलंकाई प्लेयर मैथ्यूज के अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर डाली जाए तो उन्होंने 119 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें 44.40 की औसत से 8214 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 16 शतक और 45 अर्धशतक पारियां भी खेली हैं. इसके अलावा वह टेस्ट फॉर्मेट में ऑलराउंडर की लिस्ट में नंबर-1 पर भी काबिज हुए हैं. मैथ्यूज के ऊपर टीम की कमान उस वक्त हाथों में आई जब श्रीलंका अपने सबसे बुरे दौरे से गुजर रही थी. कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने और तिरकरत्ने दिलशान के जाने के बाद श्रीलंका का पतन होता चला गया. इन तीनों बड़े खिलाड़ियों की तरफ से संन्यास के बाद टीम कभी अपने बेहतर प्रदर्शन नहीं दिखा सकी. हालांकि, मैथ्यूज ने पूरी मेहनत के साथ टीम को सम्मानजनक जगह दिलाने में लगे रहे लेकिन इसके बाद भी श्रीलंका शानदार प्रदर्शन नहीं कर सकी.
यह भी पढ़ें- सौरव गांगुली आएंगे राजनीति में या फिर क्रिकेट की दीवानगी रहेगी बरकरार! गौतम गंभीर के बारे में कही ये बड़ी बात