Aus vs Eng Test Match : इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की और मुकाबला दो दिन में समाप्त हो गया. हालांकि, उम्मीद थी कि यह मैच करीब पांच दिनों तक तो चलेगा.
Aus vs Eng Test Match : पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया है. मैदान पर दो मजबूत टीम होने के बाद भी पांच दिन का मुकाबला दो दिन में समाप्त हो गया. इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 164 रनों पर सिमट गई थी. इसके बाद इंग्लिश टीम ने कंगारुओं के सामने 205 रनों का लक्ष्य रखा था, फिर जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 28.2 ओवर में हासिल कर लिया. टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 अंदाज में खेलते हुए जीत दर्ज की और टीम को इस तरह की जीत दिलाने में सबसे अहम भूमिका ट्रेविस हेड की रही. उन्होंने 83 गेंदों में 16 चौके और 4 छक्कों की मदद से 123 रनों की तूफानी पारी खेली. वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए पहली बार ओपनिंग करने के लिए मैदान पर उतरें थे और उन्होंने विरोधी टीम का गर्दा उड़ा दिया.
8 विकेट रहते ऑस्ट्रेलिया ने जीता मुकाबला
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और इंग्लिश टीम शुक्रवार को पूरी टीम 33 ओवर के अंदर 172 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ मिचेल स्टार्क ने 7 विकेट झटकने का काम किया और डेब्यूटेंट डॉगेट के खाते में दो विकेट आए. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम शुक्रवार को 132 रनों पर ढेर हो गई. इस आधार पर इंग्लैंड को 40 रनों की बढ़त मिली. इंग्लैंड की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स ने पांच विकेट लिए, जबकि ब्राइडन कार्स को तीन और जोफ्रा आर्चर को दो विकेट मिले. वहीं, दूसरी दिन इंग्लैंड की टीम ने 164 रन बनाए और विरोधी टीम को 205 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल कर ली.
दहकता शोला बनी ऑस्ट्रेलियाई टीम
दूसरी पारी खेलने के लिए मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले झटका जेक वेदराल्ड के रूप में लगा और वह 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस दौरान वेदराल्ड और हेड के बीच में 73 रनों की साझेदारी बनीं. इसके बाद लाबुशेन के साथ हेड ने 117 रनों की साझेदारी खेली और फिर हेड आउट हो गए. इस बीच हेड ने मैच को ऑस्ट्रेलिया की तरफ कर दिया था. लाबुशेन 51 रन और कप्तान स्टीव स्मिथ 2 रन बनाकर नाबाद रहे.
ऐसी रही इंग्लैंड की दूसरी पारी
इंग्लिश टीम को जैक्र क्राउली के रूप में पहला झटका लगा और वह दूसरी पारी में भी अपना खाता नहीं खोल सकें. उन्हें स्टार्क ने आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद बेन डकेट और ओली पोप ने दूसरे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी की. इस पार्टनरशिप को स्कॉट बोलैंड ने तोड़ दिया. उन्होंने डकेट को स्मिथ से कैच आउट करके मैदान से बाहर करवा दिया. इस दौरान डकेट सिर्फ 28 रन ही बना पाए.
यह भी पढ़ें- SA के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी नहीं दिखेंगे शुभमन गिल, गुवाहाटी में कमान संभालेंगे पंत; जानें मामला
