IND vs SA : दो मैचों की टेस्टी सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम पहला मुकाबला हार चुकी है और दूसरे में जीत दर्ज करके वह इसको बराबर करना चाहती है. दूसरे मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है.
IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले को लेकर बड़ा अपडेट आया है. कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) अब दूसरे टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाएंगे, उन्हें पहले मैच में बल्लेबाजी के दौरान गर्दन में चोट आ गई थी और उम्मीद की जा रही थी कि वह दूसरे मैच में वापसी कर लेंगे. पहले मुकाबले में जब वह चोटिल हो गए थे. साथ ही पहली बार बैटिंग करते हुए बाहर हो गए थे और दूसरी पारी में खेलने के लिए मैदान पर ही नहीं उतरे थे. इसके बाद उन्हें तुरंत चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, उन्हें अब वह दूसरे टेस्ट मैच में बाहर बैठना पड़ेगा.
जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया (Devjit Saikia) ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से ही गर्दन की चोट से जूझ रहे हैं और अब वह गुवाहाटी में होने वाले टेस्ट मैच से बाहर होने वाले हैं. गिल को कोलकाता टेस्ट मैच में चोट लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें पहले निगरानी में रखा गया और उसके बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया. अब वह आगे की जांच के लिए मुंबई रवाना होंगे और उनकी गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत टीम की कमान संभालते हुए दिखेंगे. बता दें कि यह भारत के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि टीम इंडिया पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका से हार गई थी.
क्लीन स्वीप का भारतीय टीम को डर
पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 124 रनों की लक्ष्य मिला था और मुकाबला 30 रनों से हार गई थी. उस दौरान शुभमन गिल की कमी काफी खली थी और अब दूसरे मैच में उनकी गैर-मौजूदगी में टीम को कितना नुकसान होगा यह अब देखना होगा. हालांकि, भारत पहले ही दो मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है और लगातार क्लीन स्वीप खतरा मंडराने लगा है. दूसरी तरफ ऋषभ पंत पहली बार टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखेंगे. पंत के लिए यह स्पेशल मौका है कि अपने को साबित करके दिखाएं और अगर वह ऐसा करते हैं तो आने वाले समय में गिल की गैर-मौजूदगी में मैदान पर कप्तानी करते हुए दिखेंगे. पंत पहले पारी में 27 और दूसरी पारी में 2 रन पर आउट हो गए थे. अब उनकी पूरी कोशिश है कि वह टीम को जीताकर सीरीज को 1-1 बराबर करके दिखाएं.
यह भी पढ़ें- पहले टेस्ट के लिए ENG के खिलाफ AUS ने किया टीम का एलान! स्टीव स्मिथ को मिली कमान; देखें प्लेइंग-11
