Australia Cricket: ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने से मना कर दिया है, हालांकि इस सीरीज को आईसीसी ने प्रस्तावित किया था.
19 March 2024
Australia VS Afghanistan: ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से खेलने से इन्कार कर दिया है. हालांकि, इस सीरीज के सारे मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात में होने थे. सीरीज खेलने से मना करने की वजह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने बताई है.
ICC ने जारी किया था शेड्यूल
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच में इसी वर्ष अगस्त में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट (CA) ने इस दौरे को रद्द करने का फैसला किया है. आईसीसी (भविष्य) के शेड्यूल में यह सीरीज प्रस्तावित थी और इसकी मेजबानी अफगानिस्तान करने वाला था.
महिलाओं को नहीं मिला समान अधिकार
सीरीज रद्द करने को लेकर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट (CA) ने कहा कि अफगानिस्तान में महिला टीम को क्रिकेट खेलने के अधिकारों से वंचित रखने का फैसला वर्तमान की सत्ता ने किया है. लेकिन बोर्ड महिलाओं और लड़कियों की क्रिकेट में भागीदारी के लिए प्रतिबद्धता जारी रखेगा. बोर्ड भविष्य में आईसीसी और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से सीरीज को लेकर भी चर्चा करेगा. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि वह बीते साल से ही ऑलस्ट्रेलियाई सरकार से कहता आ रहा है कि जब तक अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों की स्थिति अच्छी नहीं हो जाती है तब तक हम इस फैसले को जारी रखेंगे.
बीते दो सालों में दो मुकाबले हुए
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच बीते दो सालों में दो ही मुकाबले खेले गए हैं, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने जब सीरीज को रद्द किया था तो उस वक्त कहा था कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में अफगानिस्तान से मैच खेलने में कोई दिक्कत नहीं है. विश्व कप 2023 के दौरान जब अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच हुआ था तो उस वक्त सीए ने मना नहीं किया था, क्योंकि वो मैच रद्द करना उसके बस में नहीं था. लेकिन दो देशों के बीच सीरीज रद्द करना ऑस्ट्रेलिया के अधिकार क्षेत्र में आता है, इसलिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने मना कर दिया.
यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, ताज़ातरीन समाचार
