Home खेल विराट कोहली IPL में दिखाएंगे अपने हेयरस्टाइल का जलवा, न्यू लुक देखकर हो जाएंगे हैरान

विराट कोहली IPL में दिखाएंगे अपने हेयरस्टाइल का जलवा, न्यू लुक देखकर हो जाएंगे हैरान

by Rashmi Rani
0 comment
विराट कोहली IPL में दिखाएंगे अपने हेयरस्टाइल का जलवा, न्यू लुक देखकर हो जाएंगे हैरान

Virat Kohli: विराट कोहली का नया हेयरलुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह काफी डैशिंग लग रहे हैं.

19 March 2024

Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शुरू होने में अब तीन दिन बाकी रह गए हैं और टूर्नामेंट के आगाज होने से पहले इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली है. आईपीएल टूर्नामेंट में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी मैदान में नजर आएंगे. लेकिन टूर्नामेंट स्टार्ट होने से पहले किंग कोहली का नया लुक सामने आया है. उन्होंने अपना हेयरकट करवाया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Virat Kohli will show off his hairstyle in IPL, you will be surprised to see his new look. - Live Times

किंग कोहली का हेयरलुक हुआ वायरल

सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने किंग कोहली का हेयरस्टाइल तैयार किया है, आलिम ने इन फोटोज को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. कोहली के हेयरलुक के साथ आइब्रो पर भी एक कट लगयाा है, इस लुक में क्रिकेटर काफी डैशिंग लग रहे हैं. फैंस को कोहली का यह लुक काफी पसंद आ रहा है. इस पर अब जमकर प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इस पर एक यूजर्स ने कहा हैंडशम हंक, आग लगा दी.

Virat Kohli will show off his hairstyle in IPL, you will be surprised to see his new look. - Live Times

फैंस करते हैं लुक को फॉलो

मालूम हो कि विराट कोहली समय के अनुसार अपना हेयरस्टालिस्ट चेंज करते रहते हैं और उनके फैंस भी इस लुक को काफी फॉलो करते हैं… वह जब भी अपना कोई नया लुक मार्केट में लेकर आते हैं, तो लोगों के बीच में हलचल मचा देते हैं. बीते दिनों पहले ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी फाफ डू प्लेसिस ने भी विराट कोहली के फैशन सेंस की जमकर तारीफ की थी.

Virat Kohli will show off his hairstyle in IPL, you will be surprised to see his new look. - Live Times

यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, ताज़ातरीन समाचार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?