India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई यह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी रोमांचक कहानी से कम नहीं रही.
India vs England: पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड की हार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि टीम निर्णायक मौके पर घबरा गई और अगर कप्तान बेन स्टोक्स मौजूद होते, तो यह मुकाबला इंग्लैंड के नाम होता. भारत ने इस रोमांचक मुकाबले में महज 6 रन से जीत हासिल कर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ 2-2 से बराबर कर दी.
“अगर उस टीम में बेन स्टोक्स होते, तो इंग्लैंड यह टेस्ट मैच जीत लेता. वह टीम की मानसिकता को आकार देते हैं. इंग्लैंड पांचवें दिन घबरा गया, उन्हें सिर्फ एक साझेदारी की जरूरत थी,” वॉन ने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल से बात करते हुए कहा.
स्टोक्स की गैरमौजूदगी में टूटी इंग्लैंड की रीढ़
स्टोक्स कंधे की चोट के चलते निर्णायक टेस्ट से बाहर रहे. वहीं, तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्स को आराम दिया गया था. इंग्लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए महज 35 रन की ज़रूरत थी और उसके पास चार विकेट शेष थे. लेकिन भारत ने शानदार वापसी करते हुए मेजबान टीम को मात दी.
हैरी ब्रूक की गलती से बिगड़ी लय
चौथे दिन जो रूट और हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था. स्कोर 301/3 था, लेकिन ब्रूक के आउट होते ही मैच की तस्वीर बदल गई. ब्रूक को मोहम्मद सिराज ने अकाश दीप की गेंद पर कैच आउट कराया, और इसके बाद इंग्लैंड ने तेजी से विकेट गंवाए. “हैरी ब्रूक ने शायद यह सोचा कि वे जल्दी 30-40 रन बना लेंगे. लेकिन उन्हें समझना होगा कि एशेज जैसी बड़ी सीरीज में ऐसे मौकों पर बस जीतना होता है, दिखावा नहीं. वह जबरदस्त खिलाड़ी हैं, लेकिन कुछ समय पर धैर्य जरूरी होता है,” वॉन ने कहा.
ऑस्ट्रेलिया में एशेज से पहले बड़ा सबक
वॉन ने माना कि भारत के खिलाफ सीरीज इंग्लैंड के लिए एशेज से पहले बेहतरीन तैयारी रही. “यह पांच मैच इंग्लैंड के लिए बेहतरीन रहे. टीम इस हफ्ते 10 खिलाड़ियों तक सीमित थी, एक गेंदबाज शुरुआती ओवरों में ही बाहर हो गया और स्टोक्स भी नहीं थे. लेकिन जब इंग्लैंड नवंबर में पर्थ पहुंचेगा, तो टॉप 7 बल्लेबाज़ लगभग तय होंगे. अब चुनौती सिर्फ गेंदबाज़ी संयोजन को लेकर है,” उन्होंने कहा.
बेन स्टोक्स की अहमियत पर वॉन का जोर
“बेन स्टोक्स के साथ इंग्लैंड किसी को भी हरा सकता है. लेकिन उनके बिना, वे किसी से भी हार सकते हैं. यही उनकी भूमिका की अहमियत है,” वॉन ने जोड़ा.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई यह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी रोमांचक कहानी से कम नहीं रही. आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड के पास जीत का शानदार मौका था, लेकिन दबाव में उनकी रणनीति बिखर गई. माइकल वॉन की टिप्पणियों ने एक बार फिर इस बात पर रोशनी डाली है कि किस तरह एक खिलाड़ी की अनुपस्थिति पूरी टीम की दिशा बदल सकती है और वह खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि बेन स्टोक्स हैं.
यह भी पढ़ें: ओवल टेस्ट में भारत की रोमांचित जीत, 6 रनों से इंग्लैंड को चटाई धूल; सीरीज हुई 2-2 से बराबर
