Home Top News IND Vs ENG: इंग्लैंड जा रहे यंगस्टर्स को दिग्गजों की सलाह, मान ली तो हो जाएंगे वारे-न्यारे

IND Vs ENG: इंग्लैंड जा रहे यंगस्टर्स को दिग्गजों की सलाह, मान ली तो हो जाएंगे वारे-न्यारे

by Vikas Kumar
0 comment
Team India

चेतेश्वर पुजारा, आशीष नेहरा और इरफान पठान ने इंग्लैंड सीरीज से पहले टीम इंडिया के यंगस्टर्स को सलाह दी है. टीम इंडिया के प्लेयर्स के लिए एक्सपीरियंस का ना होना भी एक चैलेंज बना हुआ है.

Cheteshwar Pujara: दिग्गज भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को अहम सलाह दी है. पुजारा ने कहा, “इंग्लैंड की कंडिशंस का टीम इंडिया को पूरा लाभ उठाना चाहिए ताकि वहां उनकी परफॉर्मेंस अच्छी हो सके.” शुभमन-गिल की अगुआई वाली भारतीय टीम को पुजारा ने कहा कि इस टूर को सफल बनाने के लिए जरूरी है कि कुछ अहम एरियाओं पर मजबूती दिखाई जाए. पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और फिरकी के बादशाह रविचंद्रन अश्विन के रिटायरमेंट लेने के बाद इंग्लैंड में जाहिर तौर पर टीम इंडिया को एक्सपीरियंस की कमी का सामना करा पड़ सकता है. ऐसे में चेतेश्वर पुजारा की सलाह टीम इंडिया के लिए उपयोगी साबित हो सकती है क्योंकि उन्हें वहां खेलने का काफी अनुभव है.

क्या बोले चेतेश्वर पुजारा?

चेतेश्वर पुजारा ने कहा, “इंग्लैंड जाने वाली भारतीय टीम को परिस्थितियों के अनुसार फास्ट क्रिकेट खेलना होगा. इंग्लैंड की कंडिशंस में बल्लेबाजी और टीम की गतिशीलता को समझने वाले व्यक्ति के रूप में मेरा मानना ​​है कि डिसिप्लिन, पेशंस और एक-दूसरे का सपोर्ट करना अहम है.” पुजारा ने भारत के इंग्लैंड दौरे के official broadcaster Sony Sports से बातचीत के दौरान ये सलाह दी. वो बोले कि मुझे यकीन है कि यह दौरा प्रत्येक खिलाड़ी और पूरी टीम के डेवलपमेंट और सक्सेस के लिए एक शानदार मौका होगा.”

क्या बोले आशीष नेहरा और इरफान पठान?

पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा, “मेरे लिए, इंग्लैंड टूर हमेशा चैलेंज से भरा होता है, लेकिन यह बहुत मजेदार भी होता है. कंडिशंस के अनुकूल ढलना महत्वपूर्ण होगा और मुझे यकीन है कि हमारे प्लेयर ऐसा करने में सक्षम हैं. बॉलिंग के लिहाज से हमारे पास अनुभव और स्थिरता है.” पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा, “भारतीय जितनी जल्दी इंग्लैंड की परिस्थितियों में ढल जाएंगे, उनके लिए उतना ही बेहतर होगा. गिल का नेतृत्व, पंत की ऊर्जा और भारत की युवा प्रतिभा को आगे आना चाहिए. अगर इंडियन टीम के प्लेयर खुद को वहां की परिस्थितियों में ढाल लेंगे और एकजुट रहेंगे तो चीजें उनके फेवर में काम करेंगी. ये इंडियन टीम इंग्लैंड को चौंकाने का दमखम रखती है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी टीम इंडिया से इंग्लैंड को सावधान रहने की बात कही है. क्रिकेट के कई दिग्गज भी इंडिया-इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज के काफी रोमांचक होने की बात कह चुके हैं. 20 जून से पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें- कार्लोस अल्काराज ने वर्ल्ड नंबर-1 यानिक सिनर को हराकर जीता फ्रेंच ओपन 2025 का खिताब

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?